नगर पालिका ने 3 कर्मचारियों को हटाया : हाईकोर्ट ने दिया स्टे, कर्मचारी बोले- पालिका ने अभी तक कार्यग्रहण आदेश जारी नहीं किया, कार्यकारी अधिकारी ने कहा -रजिस्टर में नाम दर्ज कर लिए

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना , 22 अगस्त 2025
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब 

नीमकाथाना नगर पालिका ने तीन प्लेसमेंट एजेंसी के कर्मचारियों को प्रशासनिक कारणों का हवाला देकर 16 जुलाई को कार्यमुक्त कर दिया। इन कर्मचारियों में अशोक, अनिल और अंजू के नाम शामिल हैं।

कर्मचारियों ने नगर पालिका के इस आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी। जिस पर हाईकोर्ट ने 31 जुलाई को नगर पालिका के कार्यमुक्ति आदेश पर स्थगन आदेश जारी कर दिया।

तीनों कर्मचारियों ने 4 अगस्त को स्थगन आदेश की प्रति के साथ कार्यग्रहण के लिए प्रार्थना पत्र कार्यकारी अधिकारी (ईओ) को सौंपा। लेकिन अभी तक कार्यग्रहण आदेश जारी नहीं किया गया है।

कार्यकारी अधिकारी (तहसीलदार) अभिषेक सिंह का कहना है कि कर्मचारियों के नाम रजिस्टर में दर्ज कर लिए गए हैं, लेकिन तीनों कर्मचारी काम पर नहीं आ रहे हैं।

संबंधित पक्षों का कहना है कि नगर पालिका अधिकारियों की इस कार्यप्रणाली से न केवल कानून की अवमानना हो रही है, बल्कि संविदा कार्मिकों के अधिकारों का भी हनन किया जा रहा है। इस मामले में शासन-प्रशासन से तत्काल हस्तक्षेप कर दोषी अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग उठाई जा रही है।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit