वीडियो न्यूज़ : नीमकाथाना में NSUI ने निकाला कैंडल मार्च : खेतड़ी मोड़ पर युवाओ का प्रदर्शन , टीचर मनीषा की हत्या पर पुलिस और सरकार के खिलाफ युवाओ में आक्रोश

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना , 22 अगस्त 2025
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब 

नीमकाथाना में NSUI कार्यकर्ताओं ने शहर में कैंडल मार्च निकालकर खेतड़ी मोड़ प्रदर्शन किया। यह विरोध प्रदर्शन हरियाणा के भिवानी में हुई प्लेस्कूल शिक्षिका की हत्या के विरोध में था। आक्रोशित छात्रो ने हरियाणा सरकार और वहां की पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और । दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। 

छात्र नेता फरदीन अली  ने हरियाणा पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि सरकार बोल दे कि हमसे बहन के साथ न्याय नही होगा तो हम युवा आगे आयेंगे और बहन - बेटियों को न्याय दिलाएंगे ।

युवाओ  ने पीड़िता के लिए न्याय की मांग की। उन्होंने मामले की गहन जांच और दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। साथ ही राज्य में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई। युवाओ ने कहा कि सरकार को महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।

इस दौरान छात्र नेता फरदीन अली, नवीन जिलोवा, अतुल, अर्जुन मीणा, गौरव श्रीवास्तव,  युवराज कौशिक, लकी , विकाश सहित सैकड़ो छात्र मौजूद रहे।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit