कोटा में बाढ़ के हालात, सेना ने संभाला मोर्चा : साइक्लोनिक सर्कुलेन सिस्टम एक्टिव, आज 11 जिलो में बारिश का अलर्ट , 9 जिलों के स्कूलों में छुट्‌टी

फोटो  : फाइल फोटो 

जयपुर , 23 अगस्त 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

राजस्थान में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। जयपुर सहित अन्य जिलों में शुक्रवार को इन्द्रदेव मेहरबान रहे। बारिश होने से आमजन को गर्मी और उमस से पूरी तरह राहत मिली। तापमान में भी चार से पांच डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है।

जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक पूर्वी राजस्थान में अधिकांश जगहों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा व कहीं कहीं भारी से अत्यंत भारी वर्षा दर्ज की गई। पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा व कहीं कहीं भारी वर्षा दर्ज की गई। सबसे अधिक बारिश सवाईमाधोपुर तहसील में 254 (10 इंच) एमएम दर्ज की गई। मूसलाधार बारिश से कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, बारां में हालात बिगड़ गए। कोटा दीगोद में आमजन को राहत देने के लिए सेना तैनात की गई है।

कोटा में बाढ़ :-

बारिश से कोटा, सवाई माधोपुर, बूंदी में बाढ़ के हालात बने हुए हैं। कई गांव टापू बन गए हैं। प्रभावित इलाकों में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ के साथ सेना की मदद ली गई। बूंदी के नैनवां में 9 घंटे में 13 इंच पानी बरसा। जयपुर में शनिवार सुबह तेज बारिश हुई।

मौसम विभाग ने शनिवार को 11 जिलों में तेज बरसात का अलर्ट जारी किया है। इनमें 2 जिलों (भीलवाड़ा-चित्तौड़गढ़) में भारी बरसात का अलर्ट है।

आज इन जिलों में स्कूलों की छुट्‌टी:-

बारिश के चलते चित्तौड़गढ़, बारां, टोंक, सवाई माधोपुर, झालावाड़, कोटा, बूंदी, डूंगरपुर, भीलवाड़ा में शनिवार को स्कूलों की छुट्‌टी रही।

मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक मानसून पिछले दो सप्ताह से इनएक्टिव मोड में था। मानसून ट्रफ के नॉर्मल पॉजीशन में आने से मानसून फिर एक्टिव फेज में आया। एक्टिव फेज में आने के साथ ही मध्य प्रदेश और राजस्थान की सीमा के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेन सिस्टम एक्टिव हुआ। इस सिस्टम में मूवमेंट नहीं होने से यही स्टेबल रहा। इस कारण से राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में इतनी भारी बारिश देखने को मिली।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit