फोटो : फाइल फोटो
सीकर , 23 अगस्त 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
जो लोग चोर थे, जिन्होंने हकों पर डाका डाला। वो ही इसका विरोध कर रहे हैं। UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने सीकर में मास्टर प्लान का विरोध कर रहे लोगों पर ये बात कही । खर्रा ने कहा- 'मैं मास्टर प्लान की पूरी फाइल की कॉपी साथ लेकर घूमता हूं। मेरे पास कच्चा काम नहीं है। आड़ू जरूर छूं लेकिन आडो पटक ल्यू।'
उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव पर कहा कि निर्वाचन आयोग और सरकार के बीच टकराव नहीं है। दिसंबर महीने में 'एक राज्य एक चुनाव' के तहत चुनाव हो, इसका अनुरोध करेंगे।
दरसल खर्रा कटराथल गांव में आयोजित स्वतंत्रता सेनानी रणमल सिंह की 103वीं जयंती समारोह में शिरकत करने पहुंचे थे। उन्होंने कहा- सीकर का मास्टर प्लान 2018 से 2023 के कालखंड में बना था। जितनी आपत्तियां आई है उनका भौतिक सत्यापन करवाएंगे,किसी के साथ भी अन्याय नहीं होगा।
आयोग - सरकार में टकराव नहीं :-
मंत्री ने ने निकाय चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग और सरकार के टकराव पर भी बात की। मंत्री ने कहा कि थोड़ा सा समझने का फर्क है। बिना मतदाता सूची के कोई भी चुनाव नहीं होता। मतदाता सूची तैयार करने में जो समय लगता है वह सबको पता है।
2 महीने में मतदाता सूची :-
खर्रा ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग को भी कम से कम 2 महीने का समय वोटर लिस्ट तैयार करने लगेगा। हम भी यही कह रहे हैं कि मतदाता सूची तैयार करने के लिए सितंबर के पहले सप्ताह में उनसे अनुरोध करेंगे।
उन्होंने आगे कहा कि मतदाता सूची तैयार होने के बाद आरक्षण लॉटरी निकलेगी। इसके बाद हम उनसे अनुरोध करेंगे कि दिसंबर महीने में 'एक राज्य एक चुनाव' के तहत चुनाव प्रक्रिया संपन्न हो। राजस्थान हाईकोर्ट ने 6 महीने का समय दिया है। हम केवल मात्र सवा चार महीने की बात कर रहे हैं।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment