वीडियो न्यूज़ : नीमकाथाना शहर में लेपर्ड का मूमेंट : भूदोली रोड़ पर नजर आया लेपर्ड, CCTV में कैद हुआ मूमेंट, मोहल्ले वासियो में डर का माहौल, रेस्क्यू में जुटा वन विभाग

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना , 23 अगस्त 2025
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब 

नीमकाथाना में भूदोली रोड़ पर एक लेपर्ड देखा गया । लेपर्ड शहर के भूदोली रोड़ पर करीब 4.30 बजे घूमता हुआ नजर । लेपर्ड के मूमेंट की पूरी घटना एक घर में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई । 

लेपर्ड के मुम्मेंट के बाद मोहल्ले वासियो में डर का माहौल है । उधर सूचना मिलने पर वन विभाग ने लोगो को सतर्क रहने की अपील की है। साथ ही लेपर्ड के रेस्क्यू के लिए टीम लगी हुई है । लेपर्ड भूदोली रोड़ पर आशीर्वाद गार्डन वाली गली सहित भूदोली मैंन रोड़ पर देखा गया है ।

CCTV फुटेज के मुताबित लेपर्ड एक घर के आगे के चौक भी घुस गया । हालंकि घर अंदर से बंद था और बाहर कोई नही था । वहां से लेपर्ड दीवार फांदकर मैंन रोड पर आ गया ।  जहाँ से वह भूदोली की तरफ चला गया । 

प्रीतमपुरी में भी दिखा था :-
इससे पहले नीमकाथाना के प्रीतमपुरी और इसके आसपास के इलाकों में लेपर्ड का मूवमेंट देखा गया,  जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने  वन विभाग के अधिकारियों दी थी ।  यह क्षेत्र लेपर्ड की आवाजाही के लिए जाना जाता है। ग्रामीणों ने पहले भी यहाँ लेपर्ड और उनके शावकों को देखा है, और वन विभाग भी इस मामले पर नजर रखे हुए है।

वन विभाग के अधिकारियो के मुताबित लेपर्ड्स का मूवमेंट अक्सर पहाड़ी इलाकों में होता है। लेकिन पहली बार नीमकाथाना शहर में लेपर्ड का मूमेंट देखा गया है ।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit