फोटो : फाइल फोटो
सीकर , 23 अगस्त 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सीकर मास्टर प्लान 2041 को लेकर UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा पर पलटवार किया। डोटासरा ने सीकर के प्रस्तावित मास्टर प्लान को लेकर मंत्री द्वारा जनता को चोर और डाकू बताने वाले बयान की कड़ी निंदा की।
उन्होंने कहा कि मास्टर प्लान का विरोध गैर-राजनीतिक तरीके से आम जनता कर रही है और इसे अपराधियों से जोड़कर मंत्री अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकते। उन्होंने कहा कि मंत्री ने तो जनता को ही चोर बता दिया
दरसल UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने सीकर में मास्टर प्लान का विरोध कर रहे लोगों पर कहा था कि जो लोग चोर थे, जिन्होंने हकों पर डाका डाला। वो ही इसका विरोध कर रहे हैं। खर्रा ने कहा था, 'मैं मास्टर प्लान की पूरी फाइल की कॉपी साथ लेकर घूमता हूं। मेरे पास कच्चा काम नहीं है। आड़ू जरूर छूं लेकिन आडो पटक ल्यू।'
डोटासरा ने कहा कि यदि यूडीएच मंत्री को लगता है कि मास्टर प्लान के प्रारूप में कोई गलती हुई है, तो दोषियों को दंडित करें, लेकिन जनता को राहत देना सरकार का दायित्व है। जनता को चोर कहना निंदनीय है। उन्होंने यह भी तंज कसा कि मंत्री को धर्म का घड़ा रखना चाहिए और अपनी भाषा पर संयम बरतना चाहिए।
नगर परिषद छीन ली :-
डोटासरा ने कहा कि आप (खर्रा) सरकार के मंत्री हो,आपको यूडीएच डिपार्टमेंट मिला है। इसके बावजूद हमारा संभाग चला गया, नीमकाथाना नगर परिषद से नगर पालिका हो गई। हम सीकर में नगर निगम का इंतजार कर रहे थे, वह चला गया। मास्टर प्लान पर आप अलग-अलग तरह के बयान दे रहे हो।
इन बयानों की बजाय आप सरकार का प्रमुख हिस्सा होने के नाते मास्टर प्लान को जनहितैषी कैसे बनाएं। इस दिशा पर काम करना चाहिए। तब तो लोग यूडीएच मंत्री की बात सुनेंगे। नहीं तो लोग मजाक उड़ाकर चलते बनेंगे कि यह क्या तमाशा है।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment