महिलाओ ने Phed JEN को पहनाई चूड़ियाँ : लिपस्टिक भी लगाने की कोशिश की लेकिन .., आरोप - 10 दिन से कॉलोनी में पानी नहीं आ रहा

फोटो  : फाइल फोटो 

जैसलमेर , 23 अगस्त 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

जैसलमेर में 10 से पानी को लेकर परेशान महिलाओ ने JEN को चूड़ियां पहना दी इसके बाद महिलाओ ने उन्हें लिपस्टिक लगाने लगी, लेकिन लोगो ने उन्हें रोक दिया। मामला जैसलमेर के बीपी टैंक स्थित जलदाय विभाग के AEN ऑफिस का है।

पानी को लेकर प्रदर्शन करने पहुंचे लोगों ने कहा कि थाली बजा कर हम अधिकारियों की नींद उड़ाने आए हैं। ताकि उन्हें ये पता चल सके कि हमारे इलाके में पानी नहीं आ रहा है। इस दौरान जब JEN पूनम परिहार उनसे बात करने आए तो महिलाओं ने पर्स में चूड़ियां निकाली और उन्हें पहना दी। इसके बाद जैसे ही लिपस्टिक लगाने लगी, लेकिन लोगो ने उन्हें रोक दिया।

जलदाय विभाग के AEN देवीलाल भील ने कहा कि बिजली की ट्रिपिंग और वोल्टेज समस्या के चलते मोटर काम नहीं करती है जिससे पेयजल की समस्या आ रही है। हम लगातार लगे हुए हैं और बहुत जल्द इस समस्या को दूर कर देंगे और पेयजल सप्लाई शुरू हो जाएगी। उन्होंने बताया कि शहर में हम पानी की सप्लाई फिलहाल डाबला आदि से दे रहे हैं।

प्रदर्शन करने आए लोगों का कहना था कि पूरे जैसलमेर शहर में पानी की समस्या है। वहीं इंदिरा कॉलोनी और आसपास के इलाकों में पिछले 10 दिन से पानी नहीं आ रहा है। कई बार शिकायत भी कर दी। इसके बावजूद भी कोई समाधान नहीं हुआ है। ऐसे में AEN ऑफिस में धरना देने आए । अधिकारी नींद में हैं, ऐसे में उन्हें नींद से जगाने के लिए थाली बजाते हुए ऑफिस में गए और अधिकारियों से समस्या का समाधान मांगा।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit