वीडियो न्यूज़ : नीमकाथाना में बारिश का दौर जारी : सुबह से रुक रुक कर बारिश जारी, निचले इलाको में भरा पानी , उमस और गर्मी से मिली राहत

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना, 23 अगस्त 2025
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब 

नीमकाथाना में शनिवार को बारिश का दौर जारी रहा ।  नीमकाथाना शहर सहित आसपास के क्षेत्रो में हुई बारिश से लोगों को भीषण उमस से राहत मिली है। बारिश के कारण कई कॉलोनियों में जल भराव की स्थिति बन गई है। ग्रामीण इलाकों में भी अच्छी बारिश दर्ज की गई है।

इससे पहले शुक्रवार को भी कई इलाको में बारिश हुई ।   शनिवार सुबह करीब 12 बजे से रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ । जो कभी धीरे तो कभी तेज बारिश का दौर जारी है । शनिवार शाम  6.30 बजे तक बारिश का दौर जारी रहा । बारिश होने से तापमान भी गिरवट दर्ज की गई है ।

नीमकाथाना शहर में तेज बारिश के कारण कई कॉलोनियों में जल भराव की स्थिति बन गई है। रोडवेज बस स्टेंड , छावनी क्षेत्र सहित कई इलाको में कॉलोनियों में जल भराव की स्थिति बन गई है। जिससे लोगो को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।

मौसम विभाग की मानें तो अगले 3 दिन तक भारी बारिश से राहत की उम्मीद कम है। अगले  3  दिन सामान्य से तेज बारिश की संभावना है। तापमान में भी कमी देखने को मिलेगी ।इसका प्रभाव नीमकाथाना क्षेत्र में भी देखने को मिलेगा।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit