फोटो : फाइल फोटो
झुंझुनू , 23 अगस्त 2025
रिपोर्ट : एडिटर
विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल झुंझुनू के द्वारा रानी सती मंदिर के पास चिंता हरण बालाजी मंदिर नयाबास चौक में विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस मनाया गया । कार्यक्रम जयपुर प्रांत समरसता प्रमुख देवी सहाय के सानिध्य व जिला मंत्री जयराज जी के नेतृत्व में मनाया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विहिप नगर अध्यक्ष अशोक सैनी ने की। वही मंच संचालन बजरंग दल नगर संयोजक प्रवीण कुमार शर्मा ने किया । कार्यक्रम में विश्व हिंदू परिषद द्वारा कवर्ड यात्रा सालासर पैदल यात्रा खाटू श्याम पैदल यात्रा में भाग लेने वाले धार्मिक स्वयं सेवको का प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर विहिप जिला मंत्री जयराज जांगिड़ ने उपस्थित सभी लोगों को बजरंग दल और दुर्गा वाहिनी इकाई के बारे में विस्तार से जानकारी दी तथा युवाओं को अखाड़ा व व्यायाम शाला से जुड़कर शरीर स्वस्थ एवं तंदुरुस्त बनाने के लिए प्रेरित किया।
प्रांत समरसता प्रमुख देवीसहाय ने सभी को जाति - पाती का भेद मिटा कर सभी को एक वट वृक्ष की तरह एक साथ रहने लिए प्रेरित किया तथा असक्षम परिवार को शिक्षा, चिकित्सा के क्षेत्र और सामाजिक कार्य में साथ में खड़े होकर पूरा सहयोग करने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया।
इसके साथ ही धर्मांतरण, लव जिहाद व राष्ट्र विरोधी गतिविधियों पर रोक लगाने हेतु विधिक कार्रवाई करवाने के लिए जानकारी दी। साथ ही चार धाम की साइकिल से यात्रा करने वाले सुशील का भी सम्मान किया गया ।
इस अवसर पर विजय कुमार सैनी, मनोज सैनी, मनोज शर्मा, लोकेश सैनी, गौतम शर्मा, संपत सैनी, घनश्याम सैनी, पंकज सैनी, किशन लाल सैनी, बाबूलाल सैनी, बिंदु शर्मा, कौशल्या देवी, रिंकू सैनी, तनु सैनी, बबीता शर्मा, प्रियंका, अनीता, निकिता सहित गणमान्य लोग मौजूद रहे।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment