फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना, 02 सितंबर 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
नीमकाथाना हुआ तेजामय, शोभायात्रा में उमड़ा जनसैलाब, 15 हज़ार से ज्यादा भक्त हुए शामिल, लोक कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में बांधा समां
वीरता और लोकदेवता की आस्था के प्रतीक वीर तेजाजी महाराज की जयंती पर नीमकाथाना शहर पूरी तरह भक्ति रंग में रंगा नजर आया। मंगलवार को वीर तेजाजी शिक्षण संस्थान, जाट छात्रावास से भव्य शोभायात्रा निकाली गई।
शोभायात्रा सुबह 10 बजे शुरू हुई , जो खेतड़ी मोड़, गणगौर चौक, जिला अस्पताल, शाहपुरा रोड, सुभाष मंडी, जीप स्टैंड, रामलीला मैदान सर्किल, कपिल मंडी, जिला अस्पताल, खेतड़ी मोड़ होते हुए वापस वीर तेजाजी शिक्षण संस्थान पहुँची।
इस दौरान शोभायात्रा का पूरे मार्ग में आतिशबाजी और पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया । जगह जगह पर विभिन्न समाजो और संगठनो की और से जलपान व प्रसाद वितरण की व्यवस्थाएँ की गईं।
हाथों में तेजाजी ध्वज, पारंपरिक वेशभूषा में तेजाभक्तों के साथ महिलाएं और बच्चों की झांकियों ने शोभायात्रा को ऐतिहासिक बना दिया। ढोल-नगाड़ों, डीजे और बैंडबाजों की धुन पर युवा श्रद्धालु देर तक नाचते रहे।
वीर तेजाजी शिक्षण संस्थान में लोक कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में तेजा गायन और अन्य भजनों की प्रस्तुतियां दी गई। जिस पर समाज की महिलाओं ने शोभायात्रा में लीलन गाने पर जमकर डांस किया।
कार्यक्रम में झाबर सिंह छैला, अमीर सिंह मंढा, कमलेश कुमार, चिराग चौधरी, रजनी चौधरी, रामू मारवाड़ी, सानू शेखावत, जूली राजस्थानी, मोनू चौधरी और पिंटू राजस्थानी जैसे कलाकारों ने प्रस्तुतियां दीं। इन कलाकारों में गायक, गायिका, हास्य कलाकार और नृत्य कलाकार शामिल रहे।
शोभायात्रा में 20 से ज्यादा ऊंट व घोड़ी शामिल:-
शोभायात्रा में 20 से ज्यादा ऊंट व घोड़ी पर बैठकर तेजा भक्त शामिल हुए। बग्गी और ऊंट घोड़ो को आकर्षक रूप से सजाया गया। शोभायात्रा में ऊंट व घोड़ी एक आकर्षक केंद्र रहा। करीब डेढ़ किलोमीटर से ज्यादा शोभायात्रा की कतार रही।
डीजे के साथ आये लोग:-
खंडेला , उदयपुरवाटी और खेतड़ी सहित दूर दराज गांवो से आने वाले लोग समूह में डीजे पर नाचते तेजाजी के जयकारें लगाते हुए समूह में जुलूस लेकर जाट छात्रावास में आये। यहां से सभी लोग तेजाजी के जयकारों के साथ शोभायात्रा में शामिल हुए।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment