वीडियो न्यूज़ : जलझूलनी एकादशी पर ठाकुर जी निकले नगर भ्रमण : नीमकाथाना में 5 मंदिरों से निकली ठाकुरजी की पालकियां, भक्तों ने लिया आशीर्वाद

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना, 03 सितंबर 2025
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब 

नीमकाथाना में जलझूलनी एकादशी के अवसर पर शहर के विभिन्न मंदिरों से ठाकुर जी नगर भ्रमण पर निकले। फूलों से सजी धजी पालकी में ठाकुर जी को नई पोशाक पहनाकर विराजमान किया गया। इसके बाद जयकारों के बीच ठाकुरजी की पालकियां रवाना हुई।

मंदिरों में विराजमान ठाकुरजी को जलझूलनी एकादशी पर  पालकी में बैठाकर संख घड़ियाल बजाते हुए भजन कीर्तन गाकर भगवान के जयकारो के साथ नगर भ्रमण करवाया। लोगों ने जगह जगह पुष्प वर्षा की। इसके बाद एक साथ सभी ठाकुरजी ने अपने अपने मंदिरों की और प्रस्थान कर गए। भक्तों ने मंदिर में पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की तरफ कामना की व उपवास खोला।

15 पालकियां निकाली गई :-
नीमकाथाना शहर के करीब 15 ठाकुरजी के मंदिरों से पालकियां निकाली गई। गणगौर चौक पर ठाकुरजी की सामूहिक महाआरती हुई।  जगह-जगह ठाकुर जी का स्वागत किया गया। श्रद्धालु पालकियों के नीचे से निकलते रहे और दर्शन कर सुख समृद्धि की कामना की।

नरसिंह मंदिर में सामूहिक आरती:-
चूडावास मोहल्ले में स्थित नरसिंह जी मंदिर में सामूहिक आरती की गई जिसमें शहर वासियों ने ठाकुर जी के दर्शन कर मन्नतें मांगी । इस दौरान ठाकुर जी को नगर भ्रमण पर ले जाया गया जहां ठाकुर जी के नीचे से लोग निकले और आशीर्वाद लिया ।

छावनी स्थित बड़ी जमात में बिहार जी के मंदिर से ठाकुर जी की शोभायात्रा निकाली गई । जिसमें हनुमान जी की जीवित झांकी शामिल रही । श्याम बाबा की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। यात्रा बालाजी मंदिर से रामलीला मैदान छावनी स्टैंड तिवा का मोहल्ला होते हुए वापस मंदिर पहुंची।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit