फोटो : फाइल फोटो
जोधपुर, 04 सितंबर 2025
रिपोर्ट : एडिटर
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने विधानसभा में हो रहे हंगामे को लेकर कांग्रेस को आड़े हाथ लिया । मुख्यमंत्री ने कहा कि विधानसभा विधायी कार्यो , जनता के मुद्दों को उठाने के लिए और जनता के मुद्दों का समाधान करने के लिए है ।लेकिन कांग्रेस वोट की राजनीती करती है ।
दरसल जोधपुर एयरपोर्ट पर सीएम भजनलाल शर्मा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को रिसीव करने पहुंचे। सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी किसान, मजदूर, युवा, महिला के वास्तविक मुद्दे नहीं उठाए। वो सस्ती लोकप्रियता के चक्कर में रहते हैं। इसलिए उनको देश की जनता ने और प्रदेश की जनता ने नकारा है।
इस दौरान पेपर लीक के सवाल पर सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा- मैं आपसे एक बात कहना चाहता हूं। इनके जो कर्म थे। वो आप सभी को दिख रहे हैं। मैं ये कह सकता हूं कि 15 दिसंबर को हमने शपथ ली। 16 दिसंबर को एसआईटी गठित की।
गरीब को गणेश मानकर कार्य :-
सीएम ने कहा कि मैं आपसे इतना कह सकता हूं कि हमारी सरकार चाहे केंद्र में हो या राज्य में। जनता के हितों के मुद्दे को लेकर जनता को गणेश, गरीब को गणेश मानते हुए हम काम करते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जीएसटी में जिस तरह से गरीब को मजदूर, व्यापारी और उद्योगपति को राहत दी गई है। व्यक्ति की आवश्यकता रोटी, कपड़ा और मकान तीनों में राहत देने का काम किया गया है। इससे आम जन को फायदा हो।
कर्म दिख रहे :-
पेपर लीक के सवाल पर सीएम ने कहा कि मैं आपसे एक बात कहना चाहता हूं। इनके जो कर्म थे। वो आप सभी को दिख रहे हैं। मैं ये कह सकता हूं कि 15 दिसंबर को हमने शपथ ली। 16 दिसंबर को एसआईटी गठित की।
अभी आप देख रहे हैं राजस्थान के अंदर बंसी वाले की कृपा है। अच्छी बारिश हो रही है। किसान खुश है। जहां अतिवृष्टि हुई है, हमने आज सभी मंत्री, विधायक, सचिव और प्रभारी सचिव को निर्देशित किया है। आप दो दिन क्षेत्र में रहेंगे। हमने एडवांस में ही जिलों में पैसा दिया हुआ है। हमारे पास अतिवृष्टि की रिपोर्ट आने लग गई है। हमने स्वीकृति भी जारी कर दी है। हमारे सभी कलेक्टरों को निर्देशित किया है।
हमने राजस्थान की जनता से कहा था कि हम इनको छोड़ने वाले नहीं हैं। हम ये कहते हैं मगरमच्छ धीरे-धीरे बढ़ रहे हैं कि नहीं बढ़ रहे? जो विश्वासपात्र पीएसओ था, हर समय से जो उनके साथ रहता था क्या देखा? वहां तक पुलिस पहुंच रही है। किसका हाथ है इसमें? कौन हो सकते हैं ऐसे लोग? क्या कर सकते हैं वो? मैं यही कहना चाहता हूं अभी देखिए हम छोड़ने वाले नहीं है। किसी कीमत पर बख्शने वाले नहीं है। चाहे कुछ भी हो हमारी जांच जारी रहेगी और ऐसे लोगों का नकाब हटाया जाएगा और वो कितना भी बड़ा कोई व्यक्ति हो उसको निश्चित रूप से उसका दंड मिलेगा।
कांग्रेस का काम बखेड़ा करना:-
उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस के लोगों से भी कहना चाहता हूं कि उनको भी लोगों के बीच जाना चाहिए। क्योंकि वह भी जनप्रतिनिधि हैं। लेकिन कांग्रेस के लोग जनता के बीच में जाते नहीं हैं। सिर्फ उनका काम बखेड़ा करना होता है। लेकिन ये प्रदेश की जनता, देश की जनता देखेगी।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment