फोटो : फाइल फोटो
दिल्ली, 09 सितंबर 2025
रिपोर्ट : एडिटर
एनडीए उम्मीदवार सीपी राधाकृष्णन देश के 15वें उपराष्ट्रपति होंगे। उन्हें प्रथम वरीयता के 452 वोट मिले। वहीं INDIA कैंडिडेट सुदर्शन रेड्डी को प्रथम वरीयता के 300 वोट मिले। इस प्रकार से राधाकृष्णन ने 152 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सी.पी. राधाकृष्णन से मुलाकात की और उन्हें भारत का उपराष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई दी।
उधर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि यह एक चुनाव से कहीं बढ़कर था, यह विचारधारा की लड़ाई थी। हमें उम्मीद है कि नए निर्वाचित उपराष्ट्रपति संसदीय परंपराओं के मूल्यों को बनाए रखेंगे। विपक्ष के लिए समान स्थान और सम्मान सुनिश्चित करेंगे, और सत्ताधारी दल के दबाव में नहीं आएंगे।
बता दे कि जगदीप धनखड़ ने 21 जुलाई को खराब सेहत का हवाला देकर उपराष्ट्रपति पद से अचानक इस्तीफा दे दिया था। उनका कार्यकाल 10 अगस्त 2027 तक था।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment