अब बिना OTP के रसोई गैस सिलेंडर नहीं मिलेगा : NFSA और उज्जवला कनेक्शधारियों के लिए होगा लागू , सब्सिडी मिलने पर एकदम से बढ़ी खपत, विभाग को कालाबाजारी की आशंका

फोटो  : फाइल फोटो 

जयपुर, 10 सितंबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

अब रसोई गैस सिलेंडर बिना OTP के नहीं दिया जाएगाराज्य सरकार ने तेल कंपनियों को NFSA और उज्जवला कनेक्शधारियों के लिए सिस्टम लागू करने के लिए कहा है डिपार्टमेंट के एडिशन कमिश्नर की ओर से लिखे पत्र में बताया कि सरकार NFSA कनेक्शनधारियों को 450 रुपए प्रति सिलेंडर सब्सिडी देती है।

ऐसा इसलिए क्योंकि सरकार इन उपभोक्ताओं पर हर माह करोड़ों रुपए की सब्सिडी राशि वहन कर रही है। राज्य में करीब 70 लाख लाभार्थी परिवार हैं। इनको ये सब्सिडी दी जा रही है। इसके अलावा केन्द्र सरकार उज्जवला कनेक्शधारियों को 300 रुपए सब्सिडी देती है। ये सब्सिडी डीबीटी के जरिए इन कनेक्शधारियों को ट्रांसफर की जाती है।

OTP से यह सुनिश्चित हो सकेगा कि बुकिंग की गई रिफिल (सब्सिडी वाला सिलेंडर) लाभार्थी ने ही किया है। वह रिफिल उसे ही मिल रही है। इसके लिए इन उपभोक्ताओं को डिलीवरी देते समय ओटीपी नंबर लिए जाए।

इसलिए उठाया कदम :-

फूड सप्लाई डिपार्टमेंट के सूत्रों के मुताबिक इन लाभार्थियों (NFSA और उज्जवला कनेक्शधारियों) को सरकार हर साल 12 सिलेंडर उपलब्ध करवा रही है। जब से इन कनेक्शनधारियों को सब्सिडी मिलनी शुरू हुई है, ये हर महीने रिफिल उठा रहे है। जबकि सब्सिडी से पहले हर लाभार्थी की सालाना औसत रिफिल 6 से 9 के बीच रहती थी।

इसलिए विभाग को आशंका है कि इन लाभार्थियों के नाम पर दूसरे लोग या गैस एजेंसी संचालक ही रिफिल ​बुक करवा रहे हैं। उस रिफिल को बाजार में ब्लैक कर रहे है। इससे राज्य सरकार को करोड़ो रुपए का राजस्व का नुकसान हो रहा है।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit