फोटो : फाइल फोटो
जयपुर, 10 सितंबर 2025
रिपोर्ट : एडिटर
विधानसभा में बुधवार को भी कांग्रेस ने हंगामा किया । कांग्रेस विधायको ने विपक्ष की तरफ एक्स्ट्रा कैमरे लगाए जाने पर जासूसी का आरोप लगाते हुए भारी हंगामा किया। हंगामे के बाद कांग्रेस विधायक प्रश्नकाल का बहिष्कार करके चले गए।
इससे पहले कांग्रेस विधायकों ने एमएलए क्वार्टर से विधानसभा परिसर तक पैदल मार्च निकाला । कांग्रेस विधायको ने "जासूसी करना बंद करो" के नारे लगाते हुए विधानसभा परिसर में विरोध-प्रदर्शन किया। मानसून सत्र के दौरान कांग्रेस विधायक रोज किसी ने किसी मुद्दे को लेकर पैदल मार्च और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि सदन में विपक्ष की तरफ कैमरे लगाकर निजता का हनन किया जा रहा है। हमारी निजी बातें सुनने के लिए कैमरे लगाए गए हैं। यह साफ तौर पर जासूसी है।
व्यवस्था की मांग :-
विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने विधानसभा स्पीकर वासुदेव देवनानी से विपक्ष की तरफ कैमरे लगाने पर व्यवस्था देने को कहा। स्पीकर ने प्रश्नकाल के बाद इस मुद्दे पर व्यवस्था देने की बात कही। जिस पर नेता प्रतिपक्ष प्रश्नकाल में ही स्पीकर से व्यवस्था देने की बात पर अड़ गए। जूली ने कहा कि स्पीकर से इस मुद्दे पर व्यवस्था दिए बिना हम सदन की कार्यवाही में भाग नहीं ले सकते।
जिसके बाद कांग्रेस विधायकों ने इसके बाद वेल में आकर नारेबाजी शुरू कर दी। कांग्रेस विधायकों ने पोस्टर लहराए। हंगामे के बीच ही प्रश्नकाल की कार्यवाही चलती रही। सवाल-जवाब चलते रहे। 15 मिनट से ज्यादा हंगामे के बाद कांग्रेस विधायक प्रश्नकाल का बहिष्कार करके चले गए।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment