जाट बोर्डिंग हाऊस संस्थान में भामाशाहों ने दिया सहयोग : पूर्व मंत्री नारायण सिंह ने जाट बोर्डिंग हाऊस संस्थान सीकर को 50 हजार रुपए की सहयोग राशि की भेंट

फोटो  : फाइल फोटो 

सीकर , 10 सितंबर 2025
रिपोर्ट  : महेंद्र सिंह खोखर 

जाट बोर्डिंग हाऊस संस्थान, सीकर में निर्माणाधीन 6 मंजिला प्रोजेक्ट त्रिलोक सिंह रिसर्च एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट भवन के निर्माण कार्यों में सहयोग के लिए जिले के अनेक समाज बंधुओं तथा ग्रामीण जनों द्वारा आर्थिक सहयोग दिया जा रहा है।

संस्थान के प्रेस सचिव हरिराम मील ने बताया कि भामाशाहों के सहयोग से रिसर्च इंस्टिट्यूट का निर्माण कार्य निर्धारित योजना एवं समय अनुसार चल रहा है। अब तक तीन मंजिला  स्ट्रक्चर का कार्य पूर्ण हो चुका है तथा चोथी मंजिल का निर्माण कार्य चालू है।संस्थान को आर्थिक सहयोग देने के लिए लगातार भामाशाह आगे आ रहे हैं।

हरिराम मील ने बताया कि पूर्व मंत्री नारायण सिंह उर्फ चौधरी साहब ने 50 हजार का चेक संस्थान को भेंट किया। रिचा चौधरी पत्नी विकास मील  पुत्री ओंकार मल मूड़, घडसी राम पुत्र स्वर्गीय दीपाराम निवासी बीकानेर, भागीरथ महला निवासी स्वरूप सर और  हरिराम ढाका निवासी हरसावा बड़ा द्वारा भी 51 - 51 हजार  की राशि भेंट की गई ।

जाट बोर्डिंग हाउस संस्थान अध्यक्ष गणेश बेरवाल ने बताया कि चौधरी साहब सन 1954 में उक्त संस्थान में वर्तमान कमरा नंबर 37 में अध्ययन करने के लिए रहते थे।  समस्त कार्यकारिणी सदस्यों ने सभी भामाशाहों  को बधाई देते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की। सभी भामाशाहों ने हर समय संस्थान के साथ जुड़े रहने का आह्वान किया।

जाट बोर्डिंग हाऊस संस्थान  अध्यक्ष गणेश बेरवाल, के डी नेहरा, बनवारी लाल नेहरा, हरिराम मील, ओंकार मल मूड़, डॉक्टर युद्धवीर सिंह महला, सुरेश थालोड़, सोहन बाजियां, बनवारी लाल बाजियां तथा समस्त कार्यकारिणी की ओर से संस्थान को आर्थिक राशि भेंट करने वाले समस्त भामाशाहों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। तथा धन्यवाद व आभार जताया गया ।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit