वीडियो न्यूज़ : नीमकाथाना सदर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: सोशल मीडिया पर अवैध हथियारों के साथ फोटो अपलोड करने के मामले में एक युवक को किया गिरफ्तार

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना, 10 सितंबर 2025
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब 

सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो अपलोड करने वालो के विरूद्ध राजस्थान पुलिस ने लगातार अभियान चला रखा है । इसी कड़ी में नीमकाथाना सदर थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो अपलोड करने के मामले में कार्यवाही करते हुए एक युवक को गिरप्तार किया है ।

पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नूनावत के आदेश की पालना में बुधवार  को सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ फोटो अपलोड करने वालो के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना गिरधारी लाल शर्मा , पुलिस उप अधीक्षक वृत नीमकाथाना अनुज डाल के निकटतम सुपरविजन में नीमकाथाना सदर थानाधिकारी राजेश कुमार के नेतृत्व में एक युवक को गिरप्तार किया गया है

नीमकाथाना सदर थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की अंजाम देते हुए शोयब खान पुत्र अयुब खान जाति मुसलमान उम्र 19 साल निवासी वार्ड नम्बर 13 खटीकान का मौहल्ला मावण्डा खुर्द को गिरप्तार किया गया।

आरोपी युवक के खिलाफ नीमकाथाना सदर थाने में विभिन्न धाराओ में मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है।

टीम का योगदान :-
इस पूरी कार्रवाई में सदर थानाधिकारी राजेश कुमार,सहायक उपनिरीक्षक राजेश कुमार, कांस्टेबल मुकेश कुमार और ओमप्रकाश का विशेष योगदान रहा है ।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit