नायब तसीलदार का खाद दुकानों का औचक निरीक्षण : खाद भंडार का गोदाम बंद मिलने पर तत्काल सील, दो को दिए नोटिस, कालाबाजारी पर होगी सख्त कार्रवाई

फोटो  : फाइल फोटो 

भिंड , 10 सितंबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर  

एसडीएम के निर्देश पर बुधवार दोपहर को नायब तहसीलदार रामशंकर शर्मा ने गोहद चौराहे और स्टेशन रोड स्थित तीन निजी खाद दुकानों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में विश्वास खाद भंडार का गोदाम बंद मिलने पर तत्काल सील कर दिया ।

इसके साथ ही अग्रवाल खाद एजेंसी और दिगंबर खाद भंडार में शासन के मानक अनुसार गड़बड़ियां पाई गईं, जिस पर दोनों दुकानदारों को नोटिस जारी किए गए है ।

दरसल गोहद कस्बे में किसानों को पर्याप्त खाद उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन जुटा हुआ है। गोहद एसडीएम राजन बी. नाड़ियां ने साफ कहा है कि जिले में खाद की कोई कमी नहीं है और हर किसान को पर्याप्त खाद दिया जाएगा।

प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद का स्टॉक मौजूद है, इसलिए किसान कतई घबराएं नहीं। जरूरत पड़ने पर अतिरिक्त इंतजाम भी किए जाएंगे। अधिकारियों का कहना है कि वितरण व्यवस्था पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और यदि कहीं भी कालाबाजारी की शिकायत मिली, तो तुरंत सख्त कार्रवाई की जाएगी।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit