शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी भीषण आग : जिंदा जलने से युवक की दर्दनाक मौत, दो झुलसे, दो दुकान जलकर राख हो गई

फोटो  : फाइल फोटो 

चूरू, 10 सितंबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर  

जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर स्थित गांव श्योपुरा के नजदीक बनी आठ-दस दुकानों में से दो दुकानों में आग लग गई। आग के कारण एक युवक कि जिंदा जलने से मौत हो गई। आग का कारण शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है।

दुकान में डीजल के कारण देखते-देखते आग की लपटें उठने लगी। लोगों ने जेसीबी मशीन से दुकानों को तोड़कर तथा फायर ब्रिगेड की सहायता से आग पर काबू पाया गया। मृतक युवक कृषि कार्य करता है। खेत के काम का निपटारा कर दुकान में आकर सो गया था और आग की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।

सूचना मिलते ही एएसपी किशोरी लाल, थाना अधिकारी राजेश कुमार सिहाग तथा आईपीएस अधिकारी अभिजित पाटील पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना का मौका निरीक्षण किया। पूछताछ में पता चला कि दुकानों में तीन व्यक्ति थे, जिनमें एक गायब था। ऐसे में पुलिस प्रशासन ने चूरू से एफएसएल टीम को बुलाकर वजह सबूत उठाने के साथ-साथ जेसीबी मशीन से मलबा उठाकर मृतक युवक के शव को बाहर निकाला, जबकि आग के कारण अन्य दो व्यक्ति मामूली झुलसना बताया जा रहा है।

थानाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि भिवानी जिले की सिवानी तहसील के गांव बुधशैली निवासी बलवान ने मामला दर्ज करवाकर बताया कि उसका पुत्र मुकेश कुमार गांव श्योपुरा की निवासी सरोज पत्नी रामचन्द्र की जमीन बंटाई पर लेकर खेती करता था। रोजाना की तरह उसका पुत्र मुकेश दिन भर खेत में काम करने के बाद रात को खेत में बनी दुकान में सो गया।

रात को अचानक दुकान में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि मुकेश बाहर नहीं निकल पाया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सिहाग ने मृतक मुकेश की ओर से कृषि कार्य के लिए लाया गया डीजल ने आग पकड़ ली। घटना में दो दुकान जलकर राख हो गई। दर्ज मामले में बताया कि आग के कारण उसके पुत्र मुकेश की जलने से मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव उसके परिजनों को सौंप दिया।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit