वीडियो न्यूज़ : लोहे के तारों से भरी पिकअप पलटी : ट्रैक्टर - ट्राली को बचाने के चक्कर में ब्रेक लगाने से हुआ हादसा, अजीतगढ़ रोड पर धवली टोल के पास हुआ हादसा

फोटो  : फाइल फोटो 

चौमू , 10 सितंबर 2025
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब 

अजीतगढ़ चौमू स्टेट हाईवे पर सामने से आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली को बचाने के चक्कर में एक पिकअप पलट गई । पिकअप में लोहे के तार भरे हुए थे । हादसा सामोद थाना क्षेत्र में स्टेट हाईवे पर धवली टोल के पास हुआ है ।

तेज धमाके की आवाज सुनकर पास ही में चौपाल पर बैठे लोग दौड़कर आए और गेट को तोड़कर पिकअप चालक को बाहर निकाला । हालाँकि पिकअप चालक को ज्यादा चोट नही आई । हादसे की वजह से पिकअप चालक बुरी तरह डर गया ।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पिकअप जयपुर की तरफ से आ रही थी । जो स्पीड में थी । सामने से आ ट्रैक्टर ट्राली सड़क के बीच में चल रहा था । उसे बचाने के लिए जैसे ही ब्रेक लगाए पिकअप पलट गई ।

तेज धमाके की आवाज सुनकर पास ही में मौजूद लोग दौड़कर आए और चालक को बाहर निकाला । हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई । स्टेट हाईवे पर दोनों तरफ वाहनों को लम्बी कतार लग गई । लोगो ने सभी वाहनो को निकलवाकर जाम खुलवाया  ।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit