वीडियो न्यूज़ : नीमकाथाना में ग्रामीणों ने सौंपा SDM को ज्ञापन : अवैध ब्लास्टिंग और ओवर लोड वाहन बंद करवाने की मांग , ग्रामीण बोले - मकानों में आई दरार, भय में जी रहे

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना , 11 सितंबर 2025
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब 

नीमकाथाना की भूदोली ग्राम पंचायत के खोरा गाँव के ग्रामीणों ने अवैध व  हैवी ब्लास्टिंग बंद करवाने और ओवर लोडिंग बंद करवाने की मांग को लेकर नीमकाथाना उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है ।

ग्रामीणों ने बताया कि खोरा में चल रही चेजा पत्थर खानो से हेवी ब्लास्टिंग हो रही है जिसके कारण ग्राम वासियों में भय बना हुआ है । हेवी ब्लास्टिंग से लोगो के मकानों में दरारे आ गई है, जिसके कारण  लोगो को अपने मकान गिरने का भय हमेशा बना रहता है।

उन्होंने बताया कि खाने बहुत गहरी है । लेकिन खानों में किसी प्रकार की कोई सुरक्षा अथवा तारबंदी नही है । जिसके  कारण आये दिन पालतू पशु एवं आवारा पशु गिरते रहते है।

इसके साथ ही खानों से निकलने वाले ओवर लोड डम्फर तीव्र गति से चलने के कारण आये दिन दुर्घटना होती रहती है और तीव्र गति से चलने वाले डम्फरो में से मोटे मोटे पत्थर भी रोड़ पर गिरते रहते है। अवगत करवाने इ=के बावजूद पुलिस प्रशासन भी किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नही कर रहा ।

ज्ञापन देने के दौरान समाजसेवी रोहिताश खोरा, रणवीर यादव, प्रदीप सिंह खोरा, दौलत सिंह, सुनील बढ़ाना, रमेश जाखड़, बंटी कावर ,  जमनी मीणा  महेंद्र वर्मा, चेतराम भड़ाना, नरेंद्र कुमार, सुल्तान मीणा, जगमाल मीणा, सुनील खटाना, अनिल खटाना, सुनील स्वामी सहित अन्य लोग मौजूद रहे  ।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit