दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव 2025 : राजस्थान की बेटी जोस्लिन चौधरी को NSUI ने बनाया अध्यक्ष पद के लिए उम्मीदवार, उपाध्यक्ष पर लड़ेंगे अलवर के राहुल

फोटो  : फाइल फोटो 

दिल्ली/ जयपुर, 11 सितंबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव को में NSUI ने अध्यक्ष पद के लिए राजस्थान की बेटी जोस्लिन नंदिता चौधरी को टिकट दिया है। जबकि उपाध्यक्ष पद पर अलवर के राहुल झांसला उम्मीदवार होंगे।

बता दें कि दोनों ही MA Buddhist First Year के छात्र हैं। जोस्लिन नंदिता चौधरी जोधपुर जिले से ताल्लुक रखती हैं। वहीं राहुल अलवर जिले के निवासी हैं। सोशल मीडिया पर लोग जमकर बधाई दे रहे हैं।

NSUI पैनल इस प्रकार है :-

अध्यक्ष पद के लिए - जोस्लिन नंदिता चौधरी, उपाध्यक्ष पद के लिए - राहुल झांसला, सचिव पद के लिए - कबीर गिरसा और संयुक्त सचिव पद के लिए - लवकुश भड़ाना उम्मीदवार होंगे।

Joslyn Nandita Choudhary standing on grass near a tree and pond, wearing a white shirt and blue jeans. Pink and orange flowers are visible in the background, with green hills and a clear blue sky. A document with text lists NSUI candidates for Delhi University, including Joslyn Nandita Choudhary as President, Rahul Jhansla as Vice President, Kabir as Secretary, and Lavkush Bhadena as Joint Secretary.

मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. राजकिशोर शर्मा ने बताया कि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि गुरुवार दोपहर 12 बजे तक थी। इसके बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची गुरुवार शाम पांच बजे जारी कर दी जाएगी।

बता दे कि डूसू चुनाव के लिए मतदान 18 सितंबर को होगा। इस चुनाव में विभिन्न छात्र संगठनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने की उम्मीद है। वहीं, NSUI ने युवाओं को प्रतिनिधित्व देने पर विशेष जोर दिया है।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit