फोटो : फाइल फोटो
झुंझुनू, 11 सितंबर 2025
रिपोर्ट : एडिटर
जिले के गुढ़ागौड़जी क्षेत्र की कानिका की ढाणी में 19 वर्षीय युवती टीना मेघवाल की हत्या के मामले में गुरुवार को प्रशासन और परिजनो में सहमति बन गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
दरसल परिजन और ग्रामीण 3 दिनों से अस्पताल में धरने पर बैठे थे। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया था और पुलिस प्रशासन के साथ लगातार बातचीत चल रही थी। आखिरकार चौथे दिन संघर्ष समिति और पुलिस प्रशासन के बीच सहमति बन गई । जिसके बाद मृतका का पोस्टमार्टम मेडिकल बोर्ड से करवाया गया।
परिजनों और ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने वार्ता की कई कोशिशें कीं, लेकिन तीन दिन तक कोई सहमति नहीं बन पाई। गुरुवार को जिला व पुलिस प्रशासन ने संघर्ष समिति से एक बार फिर वार्ता की। इस दौरान बीडीके अस्पताल से आए मेडिकल बोर्ड की टीम को गुढ़ागौड़जी बुलाया गया। मेडिकल बोर्ड ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टमार्टम किया। इसके बाद परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने पर सहमति दी।
मामले को लेकर चौथे दिन भी संघर्ष समिति के नेतृत्व में ग्रामीणों ने गुढ़ागौड़जी अस्पताल और थाने का घेराव किया। बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया।
उधर स्थिति बिगड़ने की आशंका को देखते हुए गुढ़ागौड़जी अस्पताल और आसपास के इलाके में भारी पुलिस जाप्ता तैनात किया गया। आखिरकार प्रशासन ने सभी प्रमुख मांगें मान लीं।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को डिटेन कर लिया है। हालांकि आधिकारिक तौर पर नाम उजागर नहीं किया गया है, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी से पहले ही दबाव बना कर उसे हिरासत में लिया गया है।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment