फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना, 11 सितंबर 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
नीमकाथाना शहर के मास्टर प्लान को लेकर करीब 900 आपतियां प्राप्त हुई है । अब इन सभी आपतियों के समाधान के प्रयास शुरू होंगे । इसी कड़ी में लोगो ने यूडीएच मंत्री झाबर सिंह से मुलाकात कर समस्या से अवगत करवाया ।
नीमकाथाना नगर पालिका के वार्ड नंबर 19 गुर्जर कॉलोनी वासियों ने भाजपा नेत्री वीरांगना कविता सामोता से उनके निवास पर मुलाकात की और अपनी समस्या बताई । जिस पर वीरांगना सामोता ने उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए नगरीय विकास एवं स्वायत शासन राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा से बात कर गुर्जर कॉलोनी वासियों की समस्या से अवगत करवाया एवं उनसे मिलने का समय मांगा।
वीरांगना सामोता के नेतृत्व में 70 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल गुरुवार दोपहर को मंत्री से जयपुर आवास पर मिला और अपनी समस्याओ को बताते हुए मास्टर प्लान 2047 की त्रुटियों को मंत्री के समक्ष रखा ।
जिस पर मंत्री खर्रा ने लोगो की समस्या पर सकारात्मक रुख अपनाते हुए उनकी समस्याओं का जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया।
प्रतिनिधि मंडल में वार्ड नंबर 19 गुर्जर कॉलोनी नीमकाथाना संघर्ष समिति के अध्यक्ष रघुवीर , ईनदाराम , मोहन सिंह ,मूलचंद ,हंसराज , मनीराम , फूलचंद, मोतीराम किशन, रामकुमार, विनोद, नरपत, सुरेश, महेश, पुरण, सुनील, श्याम, सुमन कंवर, संजू, गीत, मंजू मीणा, छोटी देवी, सरोज सहित कई लोग शामिल रहे ।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment