नीमकाथाना कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई : हत्या के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार, 9 महीने से फरार था आरोपी ,हरियाणा के महेंद्रगढ़ से गिरप्तार

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना, 12 सितंबर 2025
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब 

नीमकाथाना कोतवाली पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में 9 महीने से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस ने आरोपी संदीप सेवग उर्फ सिल्लु को हरियाणा के महेंद्रगढ़ से गिरप्तार किया है।

थाना अधिकारी विजेंद्र सिंह के अनुसार, शिवम खंडा ने दी रिपोर्ट में बताया कि उनके घर में तीन नकाबपोश बदमाश घुस आए थे। आरोपियों ने गाली-गलौज की और रुपए की मांग की। जब परिवादी की भाभी ने एक आरोपी का नकाब हटाने का प्रयास किया, तो उसने पिस्तौल की बट से सिर पर हमला कर दिया और फायर कर दिया। शोर मचने पर तीनों आरोपी सफेद रंग की गाड़ी में फरार हो गए।

पुलिस ने मामले की जांच के लिए दो टीमो का गठन किया । जिसमे से पहली टीम ने सीसीटीवी फुटेज आदि की जांच की। दूसरी टीम ने सीडीआर और बीटीएस के आधार पर आरोपियों की मौजूदगी और रूट की जानकारी जुटाई।

मामले में एक आरोपी जगदीश प्रसाद को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। जगदीश खाटूश्यामजी थाना क्षेत्र के सीतारामपुरा का रहने वाला है और वर्तमान में चौमूं में रह रहा था। पुलिस अब संदीप सेवग से पूछताछ कर अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit