ACB की बड़ी कार्रवाई, AEN समेत 5 गिरफ्तार : धौलपुर नगर परिषद् में 3.10 लाख रुपए की रिश्वत मामले में हुई कार्रवाई, ठेकेदार से मांगी थी रिश्वत

फोटो  : फाइल फोटो 

धौलपुर , 12 सितंबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

धौलपुर नगर परिषद् में 3.10 लाख रुपए की रिश्वत मामले में ACB ने एईएन प्रिया झा समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को निहालगंज थाने में रखा गया है। इन्हें आज भरतपुर कोर्ट में पेश किया जाएगा।

एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भरतपुर अमित सिंह ने बताया कि मामले में कमिश्नर की संदिग्ध भूमिका को देखते हुए पूछताछ की गई थी। उनसे गुरुवार दोपहर 3 से रात 3 बजे तक पूछताछ हुई।

दरअसल, भरतपुर एएसपी एसीबी अमित सिंह के नेतृत्व में ACB की टीम ने गुरुवार को धौलपुर नगर परिषद में छापा मारा था। रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों AEN प्रिया झा, कैशियर भरत, यूडीसी नीरज, ड्राइवर देवेंद्र और संविदाकर्मी हरेंद्र को गिरफ्तार किया था।

ASP एसीबी अमित सिंह ने बताया कि पिछले साल नगर परिषद में एक ठेकेदार ने अपनी पत्नी को ठेका दिलवाया था। इसका 13 लाख रुपए का भुगतान बकाया था। बकाया बिल का भुगतान करने की एवज में कमिश्नर अशोक शर्मा ने 2 लाख रुपए, एईएन प्रिया झा ने 70 हजार रुपए और कैशियर भरत ने 50 हजार रुपए की रिश्वत राशि मांगी थी। इसमें एईएन प्रिया झा की ओर से मांगी गई 70 हजार की रिश्वत राशि का सौदा 60 हजार रुपए में तय हुआ।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit