फोटो : फाइल फोटो
सीकर , 12 सितंबर 2025
रिपोर्ट : एडिटर
यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा की गाड़ी को राधाकिशनपुरा मोहल्ले के लोगों ने रोक दी और सड़क पर बैठकर नारेबाजी करने लगे। मंत्री ने गाड़ी से उतरकर समझाइश की। इसके बाद मंत्री पैदल ही भाजपा ऑफिस जाना पड़ा।
राधाकिशनपुरा के लोगों का आरोप है कि सड़क चौड़ीकरण के दौरान कांग्रेस विधायक राजेंद्र पारीक के परिचित के मकान को छोड़ दिया गया है। अन्य लोगों के मकान तोड़े जा रहे हैं। यह राधाकिशनपुरा के लोगों के साथ अन्याय है। सभी लोगों के मकानों पर बराबर की कार्रवाई होनी चाहिए।
दरसल सांवली सर्किल स्थित भाजपा जिला ऑफिस में सेवा पखवाड़ा की जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं, जनप्रतिनिधियों और नेताओं ने कार्यशाला को संबोधित किया।
कार्यशाला में यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच, जिला अध्यक्ष मनोज बाटड़, पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता व नेता मौजूद रहे। भाजपा के जिला मीडिया सयोंजक जितेंद्र माथुर ने बताया कि कार्यशाला में 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर चर्चा की गई।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment