वीडियो न्यूज़ : गुस्साए ग्रामीणों ने भुदोली में डंफरो को रोका : दो घंटे में लग गई वाहनों की लंबी कतार, सरपंच के आश्वासन पर माने, दी चेतावनी

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना, 12 सितंबर 2025
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब 

नीमकाथाना में भूदोली और खोरा गांव के गुस्साए ग्रामीणों ने मुख्य बस स्टैंड भूदोली पर डंपरों को रोक दिया। इससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। ग्रामीणों ने करीब दो घंटे तक ओवरलोड वाहनों और भारी ब्लास्टिंग के विरोध में प्रदर्शन किया।

समाजसेवी रोहिताश खोरा ने बताया कि ग्रामीणों ने ओवरलोड डंपरों पर रोक लगाने और खानों में हो रही हैवी ब्लास्टिंग से सुरक्षा व्यवस्था की मांग को लेकर कल उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा था ।

ब्लॉक स्तरीय जनसुनवाई में मामला उठाये जाने के बावजूद प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण ग्रामीण आक्रोशित हो गए और विरोध प्रदर्शन किया । करीब दो घंटे तक चले प्रदर्शन के चलते दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।

सरपंच के आश्वासन पर ग्रामीणों ने जाम खोल दिया । लेकिन ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर ओवरलोड वाहनों और भारी ब्लास्टिंग पर रोक नहीं लगी तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। इसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit