फोटो : फाइल फोटो
जयपुर , 12 सितंबर 2025
रिपोर्ट : एडिटर
राजस्थान पुलिस में 10 हजार कांस्टेबल पदों पर भर्ती के लिए 13 और 14 सितंबर को लिखित परीक्षा आयोजित होगी। परीक्षा में 5.24 लाख अभ्यर्थी भाग लेंगे । इन पदों में कांस्टेबल सामान्य, चालक, बैंड, पुलिस दूरसंचार और हाल ही में गठित तीन महिला बटालियन अमृता देवी, कालीबाई और पदमिनी देवी के पद भी शामिल हैं। हालांकि पुलिस मुख्यालय ने सभी विंग को निष्पक्ष परीक्षा करवाने के निर्देश दिए हैं।
इस दौरान पेपर लीक गिरोह, ब्लूटूथ से नकल कराने वाले या फिर परीक्षा केन्द्रों पर ही नकल करने वालों की धरपकड़ के लिए कहा है। गौर करने वाली बात है कि पेपर लीक गिरोह के कई गैंग के सरगना व सदस्य फरार हैं।
भर्ती बोर्ड के एडीजी बिपिन कुमार पांडे व एसओजी के एडीजी वी.के. सिंह ने पुलिस मुख्यालय में संयुक्त प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि कुल 5,24,740 अभ्यर्थियों के आवेदन आए। शनिवार को दोपहर 3 बजे से 5 बजे तक परीक्षा होगी, जिसमें 1,05,846 उम्मीदवार 9 शहरों के 280 केंद्रों पर परीक्षा देंगे।
उन्होंने बताया कि रविवार को परीक्षा दो पारी में होगी, पहली पारी सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक है, जिसमें 2,09,987 उम्मीदवार 21 शहरों के 582 केंद्रों पर परीक्षा देंगे। वहीं दूसरी पारी दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक है, जिसमें 2,08,907 उम्मीदवार 21 शहरों के 580 केंद्रों में परीक्षा देंगे।
उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने पुलिस विभाग में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया है, जिसके अनुरूप ही विज्ञापित पदों में महिलाओं के लिये कुल 3303 पद सम्मिलित किए गए हैं।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment