केडिया परिवार की पहल : नीमकाथाना पोस्ट ऑफिस में बेटों ने पिता की 13वीं पुण्यतिथि पर लगवाई दो सीमेंट की कुर्सियां

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना, 12 सितंबर 2025
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब 

नीमकाथाना पोस्ट ऑफिस में स्वर्गीय पिता की याद में दो सीमेंट की कुर्सियां लगाई गई है । इस भावपूर्ण श्रद्धांजलि के माध्यम से उनके पुत्रों ने अपने पिता के प्रति अपने प्रेम और सम्मान को दर्शाया है। यह पहल न केवल उनके परिवार के लिए एक महत्वपूर्ण क्षण है, बल्कि समुदाय के लिए भी एक प्रेरणादायक उदाहरण है।

रमेश केडिया ने बताया कि आज मेरे पिताजी प्रभातीलाल ऊर्फ बोदूराम केडिया की 13वीं पुण्यतिथि पर हमारे परिवार ने पिता की याद में नीमकाथाना पोस्ट ऑफिस में दो सीमेंट की कुर्सियां लगाई गई है । इससे पोस्ट ऑफिस में लोगो को बैठने की व्यवस्था मिल पाएगी

उन्होंने बताया कि हमारे परिवार के द्वारा पिता की पुण्यतिथि पर फिजूलखर्ची रोकते हुए मानवीय कार्य किए जाते है । वही पोस्ट ऑफिस स्टाफ द्वारा इस नेक कार्य की सराहना करते हुए केडिया परिवार का आभार जताया गया

इस अवसर पर भगवती देवी (पत्नी- प्रभातीलाल ), दीनदयाल केडिया पूर्व प्रबंधक यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया उदयपुर सिटी, शंकर दयाल, रमेश कुमार केडिया, वीरेंद्र केडिया, मनीष केडिया सहित पोस्ट ऑफिस स्टाफ मौजूद रहा

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit