फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना, 13 सितंबर 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी की तहसील कमेटी नीमकाथाना ने अजय वर्मा हत्याकांड सहित सात सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया है ।
तहसील सचिव कॉमरेड गोपाल सैनी ने बताया कि नीमकाथाना में कानून नाम की कोई व्यवस्था नहीं बची है । चार माह पहले मावंडा में अजय वर्मा की हत्या करके रेलवे लाइन पर डाल दिया गया । पुलिस के पास आधुनिक तकनीक होने के बावजूद घटनाक्रम का खुलासा नहीं कर पा रही है ।
उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार 22 दिन से उपखंड कार्यालय पर धरना दे रहा है। एक मुलाजिम स्वयं को घटना को अंजाम देने वाला बता रहा । जिसकी रिकॉर्डिंग वायरल हो रही है । लेकिन चार माह तक पुलिस ने उसको नहीं गिरफ्तार नहीं किया । लेकिन बड़ा विरोध प्रदर्शन होने पर उसको अवैध हथियार रखने के जुर्म में गिरफ्तार किया है।
सैनी ने आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपियों को बचाने के लिए पुलिस ने आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया है, जो भाजपा सरकार पर बहुत बड़ा सवाल खड़ा करती है। उन्होंने अजय वर्मा हत्याकांड का खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की ।
गिरदावरी व मुआवजे की मांग :-
उन्होंने कहा कि इस वर्ष बरसात अधिक होने के कारण फसले खराब हो गई है। सरकार को तुरंत प्रभाव से गिरदावरी करवा कर बीमा क्लेम उचित व मुआवजा दिया जाए, किसानों को बीमा क्लेम के बॉन्ड दिए जाएं।
मास्टर प्लान पर घेरा :-
नीमकाथाना नगर पालिका मास्टर प्लान 2047 को लेकर के नगर पालिका में 1000 से ऊपर आपत्तियां दर्ज हुई है । प्रारूप बनाने वालों ने बिना धरातल पर गए 30 फुट के रास्तों को 60 फुट के रास्ते बना दिए । किसान - मजदूर की जमीनों को सरकारी सुविधाओं में डाल दिए । पुरानी आबादी गुर्जर कॉलोनी में स्टेडियम कर दिया। उन्होंने नीमकाथाना नगर पालिका मास्टर प्लान 2047 को रद्द कर पुनः सर्वे करवाए जाने की मांग की ।
ओवर लोड डंपरो को रोकने की मांग :-
सैनी ने कहा कि नीमकाथाना उपखंड में अवैध खनन अत्यधिक हो रहे हैं और ओवर लोड डंपर अत्यधिक चल रहे हैं । हाल ही में पाटन के डोकन गांव में खनन में तीन मजदूरों की मौत हो गई और डंपरों के कारण सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। खाने में काम करने वाली मजदूरों का बीमा सुनिश्चित किया जाए खानों के चारों तरफ तारबंदी करवाया जाए ताकि मजदूरों के साथ होने वाली किसी प्रकार की अनहोनी में पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता मिल सके।
ज्ञापन देने वालों में तहसील सचिव कॉमरेड गोपाल सैनी, रोशन लाल गुर्जर रतनलाल सिंघल, ओम प्रकाश सैनी, पूरन सिंह कुड़ी, विनय प्रकाश सैनी, कैलाश सोनी, के एल संतोषी, हरीसिंह झाझरिया सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment