मिड डे मील खाने से बच्चों की बिगड़ी तबीयत : 100 बच्चो की बिगड़ी तबियत, 16 की हालत गंभीर, मचा हड़कंप, ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त

फोटो  : फाइल फोटो 

दौसा, 13 सितंबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

जिले में शनिवार को मिड डे मील खाने के बाद 100 से ज्यादा बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। मामला सामने आने के बाद प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। आनन—फानन में सभी बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है। जिनका उपचार जारी है

मामला नांगल राजावतान उपखंड के ग्राम पंचायत चूड़ियावास स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय का है। जहां रोटी और आलू की स​ब्जी खाने के बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मिड डे मील खाने से बच्चे फूड पॉइजिंग के शिकार हो गए।

100 बच्चों का उपचार जारी:-

स्कूल परिसर में बच्चे पेट दर्द से कहराते रहे। साथ ही कई बच्चों को उल्टी होने लगी। बच्चों की तबीयत बिगड़ते ही स्कूल प्रशासन के हाथ पांव फूल गए। आनन - फानन में सभी बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है। अस्पताल में करीब 100 बच्चों का उपचार जारी है।

16 बच्चों की हालत गंभीर:-

वहीं, 16 बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई। ​जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जिला ​अस्पताल रेफर कर दिया है। इस घटना से परिजनों और ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। अपने बच्चों की कुशलक्षेम जानने के लिए परिजन अस्पताल की ओर दौड़ पड़े। ऐसे में अस्पताल के बाहर काफी लोगों की भीड़ जमा हो गई।

घटना से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने सरकारी स्कूल में मिड डे मील खाने को लेकर स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया है।

सूचना पर अधिकारी पहुंचे अस्पताल:-

सूचना मिलते ही अतिरिक्त जिला कलक्टर रामस्वरूप चौहान, सीबीईओ सत्यनारायण मीणा, नांगल राजावतान थानाधिकारी हुसैन अली, कार्यवाहक तहसीलदार अजय ​मधुकर सहित कई अधिकारी अस्पताल पहुंचे। प्रशासनिक अधिकारियों ने बच्चों का हालचाल जाना और चिकित्साक​र्मियों को इलाज में लापरवाही ना बरतने के निर्देश दिए।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit