वीडियो न्यूज़ : रींगस में ट्यूबेल खुदाई के दौरान धंसी मिटटी : मिटटी धंसने से 40 फीट गहरे गड्डे में दबा मजदुर, तीन घंटे बाद निकाला शव, उपजिला अपस्ताल के बाहर जुटे ग्रामीण

फोटो  : फाइल फोटो 

सीकर , 13 सितंबर 2025
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब 

रींगस में ट्यूबेल का पाइप बदलने के लिए गड्डा खोदते समय मिटटी धंस गई । जिसमे एक मजदूर दब गया। करीब 40 फीट गहराई में मिट्टी के नीचे मजदूर दब गया । घटना के बाद आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे। प्रशासन को घटना की सूचना दी और मजदूर का रेस्क्यू शुरू किया गया।

मामला रींगस के वार्ड 9 में बेनीवालों की ढाणी में शनिवार सुबह करीब 11 बजे का है। जहाँ बारिश से खराब हुए ट्यूबेल का पाइप बदलने के लिए खुदाई की जा रही थी । इसी दौरान मिटटी धंस गई । जिसके कारण काम कर रहा मजदुर दब गया ।

मजदूर के रेस्क्यू के लिए 5 जेसीबी मशीन और एक क्रेन लगाई गई । गड्ढे के पास 40 फीट गहरा और 20 फीट चौड़ा गड्ढा खोदकर मिट्टी निकाली गई। जिसके बाद करीब 30 फीट गहराई से करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद मजदूर का शव गड्ढे से बाहर निकाला गया। शव को राजकीय उपजिला अस्पताल में भिजवाया गया है।

दो मजदुर कर रहे थे कार्य :-

रींगस थाना एसएचओ सुरेश ने बताया कि रिछपाल बेनीवाल पुत्र भगवान जाट के खेत में बारिश से ट्यूबवेल खराब हो गया था। जिसे ठीक कराने के लिए दो मजदूर बुलाए गए थे। दोनों मजदूर पाइप के पास गड्ढा खोदकर ट्यूबवेल को सही करने में लगे हुए थे।

अचानक मिट्टी धंस गई और मजदूर गड्ढे में गिर गया। मजदूर के ऊपर बाहर निकाली हुई मिट्टी भी आकर गिर गई। साथी मजदूर के शोर करने पर आस-पास के लोग मौके पर पहुंचे और प्रशासन को घटना की सूचना दी।

सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया। खंडेला से विधायक सुभाष मील, एसडीएम बृजेश कुमार गुप्ता और नगरपालिका अध्यक्ष हरिशंकर निठारवाल ने तुरंत बचाव अभियान शुरू करवाया। सीकर से सिविल डिफेंस टीम और खाटूश्यामजी से एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया।

वहीं अब परिजनों का उपजिला अस्पताल के बाहर जुटना शुरू हो गया है। परिजनों और ग्रामीणों से विधायक मील समझाइश कर रहे हैं।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit