उदयपुरवाटी में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई : अवैध खनन और लकड़ी परिवहन पर कार्रवाई, एक जेसीबी और एक पिकअप की जब्त

फोटो  : फाइल फोटो 

उदयपुरवाटी , 13 सितंबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

वन विभाग ने उदयपुरवाटी क्षेत्र में अवैध खनन और लकड़ी परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। वन विभाग ने दो अलग-अलग स्थानों पर कार्रवाई की है । कार्रवाई के दौरान टीम ने एक जेसीबी और एक पिकअप जब्त की है।

रेंजर धर्मवीर मील ने बताया कि क्षेत्र में अवैध खनन और हरी लकड़ियों के अवैध परिवहन की शिकायतें मिल रही थी। टीम ने दीपपुरा इलाके में चेजा पत्थरों का अवैध खनन करते हुए एक जेसीबी को पकड़ा। जेसीबी ऑपरेटर की पहचान मांवडा निवासी गोरधन पुत्र जगमाल सिंह के रूप में हुई है।

इसी दौरान धोलाखेड़ा के पास एक पिकअप को बिना टीपी के हरी लकड़ियां ले जाते हुए पकड़ा गया। पिकअप चालक चारां का बास निवासी अजय पुत्र सुभाषचंद्र को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit