वीडियो न्यूज़ : नीमकाथाना में 651 यूनिट ब्लड डोनेट : रक्तदान को लेकर उत्साह, रैली के रूप में पहुंचे लोग, महिलाओं की भागीदारी भी रही ज्यादा

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना, 13 सितंबर 2025
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब 

नीमकाथाना में हनुमान सेवा समिति की ओर से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । इस बार शिविरका आयोजन  सेठ नंदकिशोर पटवारी राजकीय महाविद्यालय के ऑडिटोरियम में हुआ। जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान शिविर में भाग लिया।

शिविर में स्कूल, कोचिंग, माइनिंग, राजनीतिक, धार्मिक और सामाजिक संगठनों ने रक्तदान करके भागीदारी निभाई । रक्तदान से पहले बड़ी संख्या में लोग रैली के रूप में शिविर स्थल पहुंचे।  उसके बाद रजिस्ट्रेशन करवाया और बारी-बारी से रक्तदान किया । 

रक्तदान को लेकर युवा और महिलाओं में खासकर उत्साह देखा गया । युवाओं ने बताया कि रक्तदान कर उन्हें बहुत अच्छा लगता है साथ । उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। हमारा किया हुआ रक्त दान अगर किसी के काम आता है तो इससे बड़ा कोई पुण्य नहीं।

बता दे हनुमान सेवा समिति की ओर से हर वर्ष रक्तदान शिविर आयोजित किया जाता है। इस बार 24 वा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में युवा महिला और बड़ों ने भाग लिया।

हनुमान सेवा समिति के मुताबित, इस बार कुल 651 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया । समिति ने सभी रक्तदाताओ का आभार जताया । हालंकि इस बार पिछली बार की तुलना में कम रक्तदान हुआ है ।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit