फोटो : फाइल फोटो
भिंड , 13 सितंबर 2025
रिपोर्ट : एडिटर
भिंड रेलवे पर उत्तर मध्य रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) अनिरुद्ध कुमार शनिवार को निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने स्टेशन परिसर, यात्री सुविधाओं और चल रहे विकास कार्यों की बारीकी से समीक्षा की।
डीआरएम विशेष गाड़ी से भिंड आए । उन्होंने सोनी और मालनपुर रेलवे स्टेशनों पर व्यवस्थाओं की जाँच की । इस दौरान उन्होंने स्टॉल संचालकों को निर्देश दिया कि वे केवल निर्धारित मानकों के अनुरूप ही खाद्य सामग्री बेचें।
डीआरएम ने बताया कि अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत भिंड स्टेशन का पुनर्विकास कार्य तेजी से पूरा किया जा रहा है। दीपावली से पूर्व स्टेशन परिसर और सर्कुलेटिंग एरिया का कार्य पूर्ण कर यात्रियों के लिए उपलब्ध कराने का लक्ष्य है।
उन्होंने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए भिंड से भोपाल और दिल्ली के लिए नई ट्रेनों की मांग पर भी गंभीरता से विचार किया जा रहा है। इसके लिए प्रस्ताव को जल्द ही केंद्र की अगली कॉन्फ्रेंस में भेजा जाएगा।
निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने स्टेशन परिसर, प्रतीक्षालय, शौचालय और वीआईपी रूम की स्थिति देखी। कई स्थानों पर बंद कमरों में गंदगी मिलने पर स्टेशन मास्टर को तत्काल सफाई के निर्देश दिए। खान-पान स्टालों की जांच में कर्मचारियों के मेडिकल कार्ड और जरूरी दस्तावेजों की जांच की गई।
डीआरएम अनिरुद्ध कुमार ने कहा कि यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है। निरीक्षण के दौरान दिए गए सभी निर्देशों को शीघ्र लागू किया जाएगा।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment