वीडियो न्यूज़ : नीमकाथाना में चोरो के हौंसले बुलंद : चोरी से पहले भगवान से की प्रार्थना, 1 महीने पहले भी हुई थी चोरी, चोरों को गिरफ्तार करने की मांग

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना, 13 सितंबर 2025
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब 

नीमकाथाना में चोरो के हौंसले बुलंद है । चोरो ने वार्ड 12 स्थित भेरूजी मंदिर में हाथ साफ कर दिया । घटना का एक सीसीटीवी भी सामने आया है। जिसमें मंदिर के अंदर चोर दिखाई दे रहे हैं।

मंदिर में चोरी करने से पहले दो युवकों ने भगवान के हाथ जोड़कर प्रार्थना की और इसके बाद चोरी की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए। एक महीने पहले भी इसी मंदिर में चोरी हुई थी। उस मामले का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।

मंदिर पुजारी नितिन शर्मा उर्फ कालू महाराज ने बताया कि गुरुवार रात को दो चोर मंदिर में घुसे। पहले तो चोर ने मंदिर में प्रार्थना की। इसके बाद मंदिर से तीन चांदी के छत्र, दो कचौला, दो तांबे की घंटी, पूजा की घंटी, धूपिया और एलईडी लाइट लेकर दोनों मौके से फरार हो गए। पुजारी ने पुलिस से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

कोतवाली थाना अधिकारी विजेंद्र सिंह ने बताया कि दो चोर मंदिर के अंदर घुसकर मंदिर में लगे चांदी के छत्तर चुरा ले गए। जिसका एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। शनिवार को मंदिर के पुजारी कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाने के लिए आए थे। मामले की जांच की जा रही है।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit