वीडियो न्यूज़ : राजस्थान में जनवरी 2026 में निकाय चुनाव : मंत्री खर्रा के सिंघाना पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, खर्रा बोले - तैयारियां पूरी, जनवरी में चुनाव की संभावना

फोटो  : फाइल फोटो 

झुंझुनू, 14 सितंबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि निकाय चुनाव दिसंबर के बाद जनवरी में होंगे । उन्होंने कहा कि मतदाता सूचियों का कार्य नवंबर तक लगभग पूरा हो जायेगा । जिसके बाद हम दिसंबर के अंत तक राज्य निर्वाचन आयोग को चुनाव के लिए लिखंगे ।

दरसल मंत्री झाबर सिंह खर्रा कलवा में पूर्व मंत्री स्व. सुंदरलाल की प्रथम पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शिरकत करने आए थे, इसी दौरान उनका सिंघाना आगमन हुआ। सिंघाना पहुंचने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर मंत्री का अभिनंदन किया।

जनवरी में चुनाव की संभावना :-

केशव नगर में मुकेश सैनी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने भी उनका स्वागत किया। इस दौरान मंत्री ने कहा कि निकाय चुनाव की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं और जनवरी तक चुनाव कराए जाने की संभावना है।

उन्होंने बरसात के बाद मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए नगर पालिका सहित सभी निकायों को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ चाय पर बैठकर राजनीति को लेकर खुलकर बातचीत भी की।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit