सिंघाना में गाड़ी का हुआ एक्सीडेंट : हादसे में गाड़ी चालक हुआ घायल, अज्ञात वाहन चालक फरार, गाड़ी अख़बार ले जा रही थी, पुलिस जाँच में जुटी

फोटो  : फाइल फोटो 

खेतड़ी , 14 सितंबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

खेतड़ी के सिंघाना थाना क्षेत्र के गाड़ाखेड़ा के पास रविवार सुबह अखबार लेकर जा रही गाड़ी को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे में गाड़ी चालक घायल हो गया। घायल को चिड़ावा के राजकीय उप जिला अस्पताल में ले जाया गया है।

गाड़ाखेड़ा चौकी प्रभारी एएसआई शेर सिंह फोगाट ने बताया कि सुबह करीब सात बजे सूचना मिली की चिड़ावा-सिंघाना सड़क पर एक हादसा हो गया। जब वो मौके पर पहुंचे तो ड्राइवर गाड़ी में फंसा हुआ था। ग्रामीणों की मदद से ड्राइवर को गाड़ी से बाहर निकाला गया और एंबुलेंस की मदद से चिड़ावा के राजकीय उप जिला अस्पताल में पहुंचाया गया।

एएसआई ने बताया कि गाड़ी ड्राइवर लोयल निवासी अंकित गाड़ी से सिंघाना में अखबार डालने के बाद चिड़ावा की ओर जा रहा था। जब वो गाड़ाखेड़ा के पास पंहुचा तो सामने से आ रहे वाहन ने उसकी गाड़ी को टक्कर मार दी। हादसे वाली जगह पर कोई मौजूद नहीं होने पर दूसरा वाहन चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया।

उन्होंने बताया कि घायल ड्राइवर अंकित का उपचार चल रहा है। गाड़ी को ग्रामीणों की मदद से सड़क से हटवाया गया है। घायल के परिजनों की ओर से दी जाने वाली रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। वहीं, पुलिस टक्कर मारने वाले गाड़ी के ड्राइवर के बारे में जानकारी जुटा रही है।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit