फोटो : फाइल फोटो
नीमराना , 14 सितंबर 2025
रिपोर्ट : एडिटर
नीमराना औद्योगिक क्षेत्र की सेंट्रल हाउसिंग सोसाइटी में शनिवार रात को कंपनी कर्मचारी द्वारा सुसाइड करने का मामला सामने आया है। जहाँ एएमडी कंपनी में कार्यरत हंसराज मीणा ने पीजी फ्लैट की आठवीं मंजिल की बालकनी से कूद कर सुसाइड कर लिया ।
युवक बारां जिले के अटरु के महेशपुरा का रहने वाला था। घटना शनिवार रात करीब 12 बजे की है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हंसराज शराब के नशे में था।
घटना के बाद हंसराज को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मॉर्च्युरी में रखवा दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। आत्महत्या के कारणों का पता लगाने के लिए मृतक के साथियों से पूछताछ की जा रही है।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment