जयपुर रिंग रोड पर भीषण हादसा , 7 की मौत : हरिद्वार से अस्थियां बहाकर लौट रहा था परिवार, 16 फीट नीचे पानी में गिरी गाड़ी

फोटो  : फाइल फोटो 

जयपुर, 14 सितंबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

जयपुर में शिवदासपुरा थाना इलाके में बड़ा हादसा हो गया है प्रहलादपुरा के पास रिंग रोड से नीचे नाले में कार गिर गई हादसे में कार सवार 7 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गईकार में सवार सभी लोग हरिद्वार से लौट रहे थे शनिवार देर रात का घटनाक्रम बताया जा रहा

रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे एक युवक ने नाले के पानी में कार डूबी देख पुलिस को सूचना दीमौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला। कार से शवों को निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में भिजवाया।

चाकसू ACP सुरेन्द्र सिंह व शिवदासपुरा थानाधिकारी सुरेंद्र कुमार सैनी ने बताया कि मृतकों में 3 पुरुष, दो महिलाएं और 2 बच्चे शामिल हैं मृतकों में रामराज वैष्णव, पत्नी मधु और बेटा रूद्र तथा रिश्तेदार कालूराम, उसकी पत्नी सीमा व बेटा रोहित व गजराज नाम के लोग शामिल हैं मृतक फुलियावास केकड़ी और जयपुर के वाटिका के निवासी बताए जा रहें हैं

जानकारी के अनुसार, हादसे में मारे गए सभी लोग हरिद्वार में अस्थियां विसर्जन करके घर लौट रहे थेरामराज टैक्सी कार चलाने का काम करते थे। कालूराम के पिता की मौत होने पर दोनों परिवार के सातों लोग हरिद्वार गए थे। अस्थि विसर्जन कर देर रात कार से जयपुर लौट रहे थे।

शिवदासपुरा इलाके में प्रहलादपुरा के पास रिंग रोड पर ओवर स्पीड कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई। इसके बाद रिंग रोड से 16 फीट नीचे अंडरपास में भरे पानी में गिर गई।

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि रिंग रोड से नीचे अंडरपास में भारी जलभराव होने के कारण कार नाले में पलट गई

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit