फोटो : फाइल फोटो
डूंगरपुर, 14 सितंबर 2025
रिपोर्ट : एडिटर
जिले के साबला थाना क्षेत्र के नवाटापरा गांव में रविवार सुबह एक पैंथर के एक मकान के आंगन में घुसने से हड़कंप मच गया। अचानक शेर जैसी दहाड़ सुनकर लोग घरों से बाहर भागे और मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना वन विभाग को दी।
जानकारी के अनुसार, पैंथर सुबह तड़के सुरेंद्र मीणा के मकान की पतली गली से भीतर घुस गया। उस समय घर में उनका भतीजा नरेश मीणा सो रहा था। आंगन में पैंथर को देख ग्रामीणों ने शोर मचाकर नरेश को बाहर निकाला।
इस दौरान पैंथर ने बाहर निकलने की कोशिश की, लेकिन दीवार ऊंची होने के कारण वह बाहर नहीं जा सका। वहीं बीमार और भूखा होने के चलते उसके अंदर छलांग लगाने की ताकत भी नहीं बची थी।
टीम के पास पिंजरा नही :-
सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। लेकिन पिंजरा उपलब्ध न होने से टीम को करीब ढाई घंटे तक इंतजार करना पड़ा। सुबह साढ़े आठ बजे सागवाड़ा से पिंजरा आने के बाद रेस्क्यू अभियान शुरू हुआ। वनकर्मियों ने पहले रस्सियों से पैंथर के पैर बांधे और फिर तिरपाल व लकड़ी की मदद से उसे नियंत्रित किया। इसके बाद सावधानीपूर्वक उसे पिंजरे में बंद किया गया।
आसपुर वन क्षेत्रीय अधिकारी सोनम मीणा ने बताया कि पैंथर की उम्र करीब ढाई साल है। वह बीमार और भूखा लग रहा है, जिसके चलते ही वह बस्ती की तरफ आया होगा। उसे फिलहाल साबला नर्सरी में पिंजरे में रखा गया है, जहां पशु चिकित्सकों की देखरेख में उसका इलाज कराया जा रहा है।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment