फोटो : फाइल फोटो
नीमकाथाना , 14 सितंबर 2025
रिपोर्ट : किशोर सिंह लोचिब
कांग्रेस में लगातार नियुक्तियों का दौर जारी है । राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के अनुमोदन पर राजेन्द्र महरानियाँ को (नीमकाथाना) स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ, नीमकाथाना का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया गया है ।
बाबा रामदेव सेवा समिति ने राजेंद्र महराणियाँ को कॉंग्रेस पार्टी द्वारा स्थानीय निकाय प्रकोष्ठ का जिलाध्यक्ष नियुक्त करने पर ढ़ोल नगाड़ो के साथ मोदी धर्मशाला से लेकर रामदेव जी मंदिर तक जुलुश निकाला । इस दौरान साथ में नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी,उपसभापति महेश मेगोतिया और मण्डल अध्यक्ष प्रहलाद महराणियाँ मौजूद रहें।
समिति के अध्यक्ष नरेश वर्मा के नेतृत्व में मंदिर प्रांगण में सभी अतिथियो का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। साथ में महासचिव सुनील दयाल, कोषाध्यक्ष सुरेश वर्मा, प्रवीण महराणियाँ, बबलू पेंटर, सरजीत पेंटर, रोशन लाल खर्रा, पूर्व अध्यक्ष शंकर लाल वर्मा, बिजेंद्र वर्मा, राहुल वर्मा, बी एल जोशी, अंकित पंच, नरेश टेलर, मातादीन बिजनिया अजाक संघठन के नेमीचंद वर्मा और प्रभुदयाल लोचिब आदि मौजूद रहें।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment