कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में एक डमी कैंडिडेट पकड़ा : बायोमैट्रिक में फाेटो मैच और फिंगर प्रिंट की मदद से आया पकड़ में, आरोपी पहले भी प्री डीएलडी एग्जाम में डमी कैंडिडेट बना

फोटो  : फाइल फोटो 

भीलवाड़ा, 15 सितंबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में एक डमी कैंडिडेट पकड़ा गया है। मामला रविवार को शहर के सेठ मुरलीधर मा​नसिंह का गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल का है। धौलपुर के बसेड़ी का रहने वाला सुनील कुमार गुर्जर एआई के जरिए पकड़ में आया।

जानकारी के मुताबित, डमी कैंडिडेट तीन महीने पहले प्री डीएलडी एग्जाम में डमी कैंडिडेट बनकर पकड़ा था। कैंडिडेट बायोमैट्रिक में फाेटो मैच और फिंगर प्रिंट की मदद से आया पकड़ में आया

कोतवाली थाना इंचार्ज गजेंद्र सिंह नरूका ने बताया कि पुलिस महानिदेशक जयपुर से हमें सूचना मिली की थी कि सुनील कुमार गुर्जर नाम का एक व्यक्ति जो सेठ मुरलीधर मानसिंहका गवर्मेंट गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एग्जाम दे रहा।

इसका बायोमेट्रिक कैप्चर और फोटो मिलान किया गया तो उसे पता चला कि इस केंडिडेट ने 1 जून 2025 को कोटा वर्धमान विश्वविद्यालय द्वारा इसी साल 1 जून को हुए डीएलईडी एग्जाम में दीपक कुमार गुर्जर के नाम से शामिल हुआ था।

ये परीक्षा उसने भरतपुर के मथुरा गेट स्थित सरस्वती प्राइवेट आईटीआई कॉलेज में दी थी। अब ये भीलवाड़ा में सुनील कुमार के नाम से ही एग्जाम देने आया है।

कोतवाली थाना अधिकारी ने बताया कि इस पर डीएसटी टीम के साथ सेंटर पर पहुंचे। शाम को एग्जाम पूरा होने के बाद उसे पकड़ा और पूछताछ की। पूछताछ में उसने बताया कि गांव के ही दीपक कुमार नाम के युवक के कहने पर वह परीक्षा में बैठा था। इसके लिए उसने रुपए भी लिए थे। मामला भरतपुर के मथुरा गेट थाने का था ऐसे में जीरो नंबर एफआईआर दर्ज कर उसे भरतपुर पुलिस को सौंप दिया गया है।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit