वीडियो न्यूज़ : चीपलाटा में स्कूली छात्रों ने दिखाया दम : कबड्डी में नीमावाली और सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता में खातीवाला की सारिका गुर्जर रही प्रथम

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना, 15 सितंबर 2025
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब 

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय,चीपलाटा में पीईईओ स्तरीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयो के खेल टूर्नामेंट का शानदार आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न खेल प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं, जिनमें पीईईओ चीपलाटा के सभी  विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य  मनोज कुमार मीणा ने की।  उन्होंने टूर्नामेंट का शुभारंभ करते हुए खेलों के महत्व पर प्रकाश डाला और छात्रों को खेल भावना के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रेमसिंह तंवर पंचायत समिति सदस्य रहे। इस अवसर पर ज्योति बलदावा, प्रधानाचार्य, महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय,चीपलाटा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।

टूर्नामेंट में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम इस प्रकार रहे:-
कबड्डी में नीमावाली टीम ने भोपा की ढाणी टीम को कांटे के मुकाबले में हराकर फाइनल मैच जीता।
100 मीटर दौड़ में भारू की ढाणी के अमन जांगिड़ विजेता रहे।
50 मीटर दौड़ में भोपा की ढाणी की रितिका गुर्जर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
सामान्य ज्ञान क्विज प्रतियोगिता में खातीवाला की सारिका गुर्जर ने प्रथम स्थान हासिल किया।
अंग्रेजी सुलेख प्रतियोगिता में खातीवाला की दीक्षिता कँवर विजेता रहीं।
जिमनास्टिक में खातीवाला की भावना राजपूत ने विजय प्राप्त की।

इस टूर्नामेंट में सुनील जाट, रामकुमार यादव और राजेंद्र कुमार वर्मा ने मैच रेफरी की भूमिका निभाई। वहीं, गौतम शर्मा, शंकर गुर्जर और सुंदर लाल वर्मा,अशोक सैनी ,मनोज गुर्जर,नरेंद्र ने स्कोरर के रूप में निष्पक्ष कार्य किया।

टूर्नामेंट की संयोजक महेश सैनी व प्रभारी प्रकाश बलाई थे। तथा गोकुल सामोता, दिनेश कुमार, मूरलीधर, कुम्भाराम और अनिल मीना ,नरेंद्र,ने समस्त व्यवस्थाएं कर शानदार कार्य किया। खेल कॉमेंटेटर  रमेश कोयल ने अपने अद्भुत अंदाज से टूनामेंट को रोचक बना दिया।

इस टूर्नामेंट में पीईईओ चीपलाटा के अंतर्गत सभी प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों की टीमों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी खेलों की विजेता टीमें अब 18 सितंबर से आयोजित होने वाले ब्लॉक स्तरीय खेल टूर्नामेंट में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, अजीतगढ़ में भाग लेंगी।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit