फोटो : फाइल फोटो
जयपुर , 15 सितंबर 2025
रिपोर्ट : एडिटर
राज्य सरकार ने सोमवार को 200 से ज्यादा अधिकारियों के तबादले वाली लिस्ट के जारी होने के साथ ही ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव हुआ है । सरकार ने बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 222 अधिकारियो का ट्रांसफर किया हैं।
इसमें कई एपीओ आरएएस अफसरों को भी पोस्टिंग दी गई। छह से ज्यादा अफसरों के तबादले निरस्त किए गए हैं। इसके साथ ही फेरबदल में कई विभागों में अफसर भी बदले हैं। जिला स्तर पर भी कई अफसरों में बदलाव किए गए हैं।
छापों से चर्चा में आए पंकज ओझा को खाद्य सुरक्षा निदेशालय के अतिरिक्त आयुक्त से हटाकर गौ-पालन निदेशक के पद पर पोस्टिंग दी गई है। पंकज ओझा ने फूड सेफ्टी विभाग में रहते बड़े स्तर पर छापेमारी की थी।
कार्मिक विभाग की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक दिनेश कुमार जांगिड़ को संयुक्त शासन सचिव, पशुपालन विभाग जयपुर, असलम शेर खान को संयुक्त सचिव, अल्पसंख्यक मामलात जयपुर, नरेन्द्र कुमार बंसल को अतिरिक आयुक्त, नगर निगम जयपुर ग्रेटर, आनन्दी लाल वैष्णव को संयुक शासन सचिव, गृह (पुलिस) विभाग जयपुर, अशोक कुमार-॥ को रजिस्ट्रार, महाराणा प्रताप कृषि एवं प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर लगाया गया है।
इसके अलावा सुरेश कुमार नवल को सचिव भरतपुर विकास प्राधिकरण, भरतपुर, अनुराग भार्गव को अतिरिक्त जिला कलक्टर एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट झालावाड़, अरविन्द सारस्वत को संयुक्त शासन सचिव, खान (ग्रुप-1) विभाग, जयपुर, जय सिंह को कार्यकारी निदेशक, राजस्थान चिकित्सा सेवा निगम लिमिटेड, जयपुर, पंकज कुमार ओझा को निदेशक, गौ-पालन, जयपुर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558
Leave a Comment