वीडियो न्यूज़ : नीमकाथाना में मातृ - शिशु अस्पताल तैयार : डॉक्टर्स की टीम ने किया निरीक्षण, 100 बैड वाले तीन मंजिला अस्पताल में अक्टूबर से शुरू होगी सेवा

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना, 15 सितंबर 2025
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब 

नीमकाथाना वासियों के लिए खुशखबरी हैं। नीमकाथाना में 125 करोड़ रुपए की लागत से नवनिर्मित  100 बैड का तीन मंजिला मातृ-शिशु अस्पताल (एमसीएच) जल्द ही सेवाएं शुरू करने के लिए तैयार है। इसको लेकर पीएमओ डॉ. कमल सिंह शेखावत के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम ने अस्पताल का निरीक्षण किया।

टीम ने अस्पताल की सभी प्रमुख सुविधाओं का जायजा लिया। इनमें एसएनसीयू, ऑपरेशन थिएटर, आईसीयू, एचडीयू, एमएनसीयू, एनआईसीयू शामिल हैं। साथ ही एएनसी और पीएनसी वार्ड, लेबर रूम, पीडियाट्रिक और एनआरसी वार्ड, ब्लड बैंक, ओपीडी हॉल और पंजीकरण काउंटर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।

पीएमओ शेखावत ने बताया कि निरीक्षण में कुछ कमियां सामने आई हैं। मुख्य रूप से वार्डों में फॉल्स सिलिंग की कमी है। अस्पताल को 10 हजार वर्गमीटर फॉल्स सिलिंग की जरूरत है, लेकिन अभी तक केवल 4 हजार वर्गमीटर ही लगाई गई है। उच्चाधिकारियों को इस बारे में सूचित कर दिया गया है।

गहलोत सरकार के समय हुआ शिलान्यस :-
बता दे कि यह अस्पताल तत्कालीन गहलोत सरकार द्वारा नीमकाथाना विधायक सुरेश मोदी के प्रयासों से नीमकाथाना के लिए एक सौगात के रूप में मिला ।  27 जनवरी 2022 को तत्कालीन चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादीलाल मीणा, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा और विधायक सुरेश मोदी ने शिलान्यास किया। उस समय से लगातार निर्माण कार्य तेज गती से चल रहा है। नीमकाथाना में मातृ और शिशु चिकित्सालय खुलने से क्षेत्र के लिए बड़ी उपलब्धि है।

वातानुकूलित अस्पताल :-
मरीजों और मरीजों के परिजनों के लिए अस्पताल परिसर गार्डन से युक्त होगा। इससे मरीजों को शुद्ध वातावरण भी मिलेगा। साथ ही गार्डन में अनेक प्रकार के पौधे भी लगाए जाएंगे। मातृ शिशु एवं स्वास्थ्य केंद्र (एमसीएच) 100 बेड का होगा। एमसीएच भवन में अलग से ऑक्सीजन प्लांट लगाया जाएगा। ऑपरेशन थियेटर सहित पूरे वार्डों में बेड पर ऑक्सीजन पाइप होंगे। तीन मंजिला भवन पूरी तरह वातानुकूलित होगा।

निरीक्षण टीम में डॉ. हेमंत कटारिया, डॉ. आसाराम खटाना, डॉ. महेश गुप्ता, डॉ. योगेश शर्मा, नर्सिंग अधीक्षक बजरंग लाल शर्मा, एसएनसीयू इंचार्ज घनश्याम यादव और कंस्ट्रक्शन साइट इंजीनियर जितेंद्र मौजूद थे।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit