खाटूश्याम भक्तों के लिए स्पेशल ट्रेन : बाड़मेर-जम्मूतवी स्पेशल ट्रेन का होगा संचालन , रींगस, नीमकाथाना और डाबला स्टेशन पर होगा ठहराव

फोटो  : फाइल फोटो 

नीमकाथाना, 15 सितंबर 2025
रिपोर्ट  : किशोर सिंह लोचिब 

रेलवे की तरफ से खाटूश्याम बाबा के भक्तों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे बाड़मेर से जम्मू के बीच बाड़मेर-जम्मूतवी एक तरफा स्पेशल ट्रेन का संचालन करने जा रहा है। यह ट्रेन 17 सितंबर को बाड़मेर से दोपहर 12:30 बजे रवाना होगी।

उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण के मुताबित, गाड़ी संख्या 04818, बाड़मेर-जम्मूतवी एक तरफा स्पेशल ट्रेन 17 सितंबर को बाड़मेर से दोपहर 12:30 बजे रवाना होगी, जो रात 10:58 बजे रींगस स्टेशन पर पहुंचेगी। यहां पर 3 मिनट के ठहराव के बाद 11:01 पर ट्रेन रवाना होकर 18 सितंबर को दोपहर 3:30 बजे जम्मूतवी स्टेशन पहुंचेगी।

इस ट्रेन का रींगस के अलावा श्रीमाधोपुर,कांवट, नीमकाथाना और डाबला स्टेशन पर भी 2-2 मिनट का ठहराव होगा। ट्रेन में दो फर्स्ट एसी, 2 सेकेंड एसी,4 थर्ड एसी, 8 सेकेंड स्लीपर,5 जनरल और 2 गार्ड डिब्बों सहित कुल 23 डिब्बे होंगे।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit