धौलपुर में महिला शिक्षिका गिरफ्तार : दो दशक से फर्जी शैक्षणिक दस्तावेज़ों से कर रही नौकरी, खुलासे से मचा हडकंप

फोटो  : फाइल फोटो 

धौलपुर , 15 सितंबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

धौलपुर पुलिस ने शिक्षा विभाग में दो दशक से फर्जी शैक्षणिक दस्तावेज़ों के आधार पर नौकरी कर रही आरोपित महिला शिक्षिका मोनीदेवी पत्नी सोवरन सिंह रोहाई मोहल्ला राजाखेड़ा हाल निवासी आगरा यूपी को गिरफ्तार किया है। आरोपित महिला ने यूपी के पड़ोसी जिले आगरा के गांधी स्मारक इंटर कॉलेज, जैंगारा से कक्षा 10वीं और 12वीं की अंक तालिकाएं व प्रमाण पत्र फर्जी तरीके से बनवाए थे।

कूटरचित दस्तावेज़ों को उनके पति सोबरनसिंह ने तैयार कराया था। इन्हीं दस्तावेज़ों के आधार पर मोनीदेवी ने वर्ष 2005 में विधवा कोटे से तृतीय श्रेणी शिक्षक के पद पर नियुक्ति प्राप्त की और पिछले दो दशकों से राज्य सरकार से वेतन प्राप्त कर रही थी।

इसी प्रकरण में आरोपी के परिवार की ही एक महिला ने विभाग को कई वर्ष पूर्व शिकायत की थी, लेकिन विभाग कार्रवाई नहीं कर रहा था, जिस पर उसने जिला कलक्टर को फरियाद की ओर अपने स्तर पर ही उत्तरप्रदेश बोर्ड से दस्तावेजों का सत्यापन करवा कर उन्हें सबूत सौंपे।

जिसके बाद कलक्टर के निर्देशों पर शिक्षा विभाग ने मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी राजाखेड़ा ने थाना राजाखेड़ा में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी कि मोनीदेवी ने फर्जी अंक तालिकाओं और प्रमाण पत्रों के आधार पर नौकरी हासिल की है।

शिक्षा विभाग में मचा हड़कंप:-

पुलिस ने आरोपित महिला मोनीदेवी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। शिक्षा विभाग में हुए इस फर्जीवाड़े का खुलासा होने से पूरे विभाग में हडक़ंप मच गया

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit