11 केवी बिजली लाइन का तार टूटकर खेत में गिरा : पुरे खेत में फसल हुई जलकर खाक, दो बिजली लाइनों के टकराने से उठी थी चिंगारी, मुआवजे की मांग

फोटो  : फाइल फोटो 

खेतड़ी , 16 सितंबर 2025
रिपोर्ट  : एडिटर 

खेतड़ी उपखंड के मेहाड़ा गुजरवास में मंगलवार को 11 केवी बिजली लाइन का तार टूटकर गिर गया जिससे बाजरे की फसल जलकर खाक हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों में विभाग के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है । ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है।

मेहाड़ा गुजरवास निवासी विद्या देवी के खेत में बाजरे की फसल कटाई का कार्य किया जा रहा था। मंगलवार को खेत के ऊपर से गुजर रही 11 केवी बिजली लाइन का तार अचानक टूटकर नीचे से जा रही 33 केवी लाइन के ऊपर गिर गया। इस दौरान दोनों लाइन का सम्पर्क होने कर चिंगारियां उठी और फसल में आग लग गई ।

आग लगने से मौके पर हड़कंप मच गया हालांकि लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन हवा तेज होने के चलते फसल पूरी तरह जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने अनिल कुमार और सुरेंद्र ने बताया कि विद्या देवी के पति की काफी पहले मौत हो जाने के बाद खेती कर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रही थी। अचानक हुए हादसे में गरीब परिवार पर दुखों का बोझ पड़ गया। पीड़ित परिवार के लिए खेती ही एकमात्र सहारा थी।

ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार की स्थिति को देखते हुए आर्थिक सहायता देने की मांग की है। घटना की सूचना पर बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बिजली लाइन को ठीक कर बिजली सप्लाई सुचारू रूप से चालू करवाई गई।

खबरों के लिए सिर्फ हिंदुस्तान डिजिटल न्यूज़, व्हाट्स ऐप्प No. 9358147558

Related News

Leave a Comment

Submit